scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!

लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!
  • 1/7
कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. अभी भी बाजार अपने उच्चतम स्तर से बहुत नीचे है. लेकिन अप्रैल के महीने में बाजार ने गिरावट को कुछ हदतक पाटने का काम किया है. जिसने भी मार्च की गिरावट में पैसा लगाया होगा, उनका अप्रैल में शानदार रिटर्न बना होगा.
लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!
  • 2/7
दरअसल 30 अप्रैल को सेंसेक्स करीब 997 अंक मजबूत होकर 33,717.62 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं 306.55 अंक यानी 3.2 फीसदी की बढ़त के साथ 9,859.90 के स्तर पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में सेंसेक्स करीब 4248 अंक उछला है. जबकि निफ्टी में शानदार 1262 अंकों की बढ़त देखी गई है.
लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!
  • 3/7
वित्त वर्ष 2019-20 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 मार्च को भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स 29,469 अंक पर था. वहीं निफ्टी की बात करें तो 8,598 अंक पर था. लेकिन 1 अप्रैल 30 अप्रैल के बीच सेंसेक्स 4248 अंक और निफ्टी शानदार 1262 अंक बढ़ा है.

Advertisement
लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!
  • 4/7
31 मार्च को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,13,48,756.59 करोड़ रुपये था. जो 30 अप्रैल को बढ़कर 1,29,41,620.82 करोड़ हो गया. यानी 1 माह में निवेशकों की दौलत में करीब 16 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया.

लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!
  • 5/7
अब 4 मई को शेयर बाजार खुलेगा, गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिजल्ट आया है, जिसे इस माहौल में बेहतर रिजल्ट कहा जा सकता है. जिसका असर बाजार पर होगा. इसके अलावा लॉकडाउन बढ़ने और उससे उद्योग को मिलने वाली छूट का भी असर दिखेगा.
लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!
  • 6/7
आंकड़ों के मुताबिक शेयर बाजार के लिए अप्रैल सीरीज 18 साल बाद सबसे बेहतरीन सीरीज रही, अप्रैल में रिलायंस, बैंकिंग, फॉर्मा कंपनियों ने शानदार रिटर्न दिया है. अप्रैल में RIL ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. Hero Moto ने 36 फीसदी और Cipla ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है.

लॉकडाउन में शेयर बाजार भागा, अप्रैल में निवेशकों को बंपर मुनाफा!
  • 7/7
गौरतलब है कि शेयर बाजार में कोरोना से पहले लगातार तेजी देखी जा रही थी. जनवरी में सेंसेक्स 42 हजार से ऊपर पहुंच गया था, 16 जनवरी को सेंसेक्स ने 42,044 के आंकड़े को छुआ था. लेकिन उसके बाद कोरोना वायरस की वजह से बाजार पर गिरावट हावी हो गया, मार्च में लगातार गिरावट का रुख रहा.

Advertisement
Advertisement