scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से कमाई का मौका

आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से आपके लिए कमाई का मौका
  • 1/7
SBI कार्ड्स के IPO का इंतजार 2 मार्च यानी सोमवार को खत्‍म हो जाएगा. इससे पहले SBI कार्ड्स ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.
आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से आपके लिए कमाई का मौका
  • 2/7
दरअसल, एंकर निवेशक ऐसे संस्थागत निवेशक होते हैं जिन्हें आईपीओ के खुलने से पहले ही हिस्सेदारी की पेशकश कर दी जाती है.यही वजह है कि एंकर निवेशकों ने SBI कार्ड के आईपीओ पर दांव लगा दिया है. ये निवेशक आईपीओ पर मोटी रकम का दांव लगाते हैं.
आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से आपके लिए कमाई का मौका
  • 3/7
SBI कार्ड्स ने शेयर बाजार को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक इन एंकर निवेशकों में - सिंगापुर सरकार, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और बिड़ला म्यूचुअल फंड शामिल हैं. 
Advertisement
आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से आपके लिए कमाई का मौका
  • 4/7
इन्हें आईपीओ की कीमत के दायरे की ऊपरी सीमा 755 रुपये प्रति शेयर की दर से पेशकश की गई थी. इन 74 एंकर निवेशकों में 12 म्यूचुअल फंड शामिल हैं और इन्हें कुल 3,66,69,589 शेयर आवंटित किये गए.
आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से आपके लिए कमाई का मौका
  • 5/7
इन शेयरों का कुल मूल्य 2,768.55 करोड़ रुपये है. बता दें कि कंपनी का आईपीओ आम निवेशकों के लिए दो मार्च को खुलेगा और पांच मार्च तक खुला रहेगा.
आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से आपके लिए कमाई का मौका
  • 6/7
इसके लिये कीमत दायरा 750 से 755 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.एसबीआई कार्ड्स को आईपीओ से 9 हजार करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.
आईपीओ: SBI कार्ड ने जुटाए 2769 करोड़, 2 मार्च से आपके लिए कमाई का मौका
  • 7/7
एसबीआई कार्ड्स में भारतीय स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.
Advertisement
Advertisement