देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ने एक नई सुविधा 'एसबीआई कार्ड पे' शुरू करने की घोषणा की है. इसके तहत एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक मोबाइल फोन के जरिए पॉइंट ऑफ सेल (Pos) पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं.
कहने का मतलब यह है कि ग्राहकों को Pos पर न तो क्रेडिट कार्ड लगाने की
जरूरत होगी और न ही पिन एंटर करना होगा. एसबीआई की इस नई पहल का फायदा करीब
90 लाख ग्राहकों को मिलेगा.
क्या कहा बैंक ने ?
बैंक की ओर से कहा गया है, 'भारत में यह अपनी तरह का पहला पेमेंट सॉल्यूशन है. यह एसबीआई कार्ड मोबाइल ऐप का फीचर है, जो ग्राहकों को काफी सुविधा देगा. ग्राहक क्रेडिट कार्ड अकाउंट को मैनेज करने के साथ कॉन्टैक्टलेस पेमेंट भी कर सकेंगे.'
एसबीआई कार्ड के एमडी हरदयाल प्रसाद ने कहा कि इस फीचर पर ग्राहक अपनी रोजाना की लेनदेन सीमा भी तय कर सकते हैं. बता दें कि अभी इस सुविधा का उपयोग कर एक बार में 2,000 रुपये तक और दिनभर में 10,000 रुपये तक का भुगतान किया जा सकता है.
कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल?
एसबीआई कार्ड ग्राहकों को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ''एसबीआई कार्ड'' मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपने कार्ड को एक बार रजिस्टर करना होगा.
कार्ड का रजिस्ट्रेशन होने के बाद यह फीचर एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद फोन
को अनलॉक करके मोबाइल को पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल के नजदीक ले जाने पर
पेमेंट हो जाएगा.
मतलब यह कि ग्राहकों को पॉइंट ऑफ सेल पर क्रेडिट कार्ड को स्वाइप या छूने या पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होगी. यह किसी भी एंड्रायड स्मार्टफोन पर यूज किया जा सकता है. बता दें कि एसबीआई कार्ड के ग्राहकों की संख्या करीब 90 लाख है और करीब 17 फीसदी मार्केट शेयर पर कब्जा है.