यही नहीं, नोट के सामने वाले भाग में गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर शपथ के साथ और RBI का एंब्लेम भी महात्मा गांधी के फोटो के दाएं भाग में अंकित है. अशोक स्तंभ भी दाईं तरफ अंकित है. महात्मा गांधी पोर्टेट और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में है. इसके अलावा अन्य कई फीचर दिए गए हैं.