scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब

OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब
  • 1/7
बीते 1 अप्रैल से यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI)और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (OBC) का विलय पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हो गया है. इस विलय के बाद ग्राहकों के मन में तरह-तरह के सवाल चल रहे हैं. हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक की ओर से लगातार इस कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश की जा रही है..

OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब
  • 2/7
इसी के तहत एक बार फिर पीएनबी ने OBC और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के बंद होने के सवाल का जवाब दिया है. पीएनबी की ओर से बताया गया है, ''चिंता की कोई बात नहीं है. ओरिएंटल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक एक साथ बेहतर, बड़े और मजबूत बनकर आए हैं.''

OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब
  • 3/7
जानकारी के मुताबिक अब पीएनबी देश का दूसरा बड़ा बैंक बन गया है. इस विलय के बाद बैंक का कारोबार करीब 18 लाख करोड़ का हो गया है. वहीं बैंक के 11,000 ब्रांच और 1 लाख से अधिक कर्मचारियों की संख्या हो गई है.
Advertisement
OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब
  • 4/7
पीएनबी के मुताबिक OBC और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच या एटीएम बंद नहीं हुए हैं. ये पीएनबी के अधीन आ गए हैं. पीएनबी ने बताया है कि अगर भविष्य में किसी ब्रांच को बंद किया जाता है तो ग्राहकों को सूचित​ किया जाएगा.  
OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब
  • 5/7
बैंक ने बताया है कि अगर आपके पास ओरिएंटल या यूनाइटेड बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो ये पहले की तरह चलता रहेगा. एक्सपायर होने के बाद ही कार्ड में बदलाव किया जाएगा. इसी तरह, कैश डिपॉजिट, विदड्रॉल, ट्रांसफर समेत अन्य सभी सुविधाएं आप तीनों में से किसी बैंक के ब्रांच में ले सकते हैं.
OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब
  • 6/7
पीएनबी की ओर से टोल फ्री नंबर भी दिए गए हैं. अगर आपको किसी भी तरह की जानकारी लेनी है तो PNB के 1800 180 2222, 1800 103 2222 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसी तरह, OBC के 1800 180 1235, 1800 102 1235 टोल फ्री नंबर से भी जानकारी ली जा सकती है.
OBC और यूनाइटेड बैंक बंद हो गए? PNB ने ग्राहकों को दिया ये जवाब
  • 7/7
वहीं, UBI का टोल फ्री नंबर- 1800 345 0345 है. कस्टमर केयर ईमेल आईडी- care@pnb.co.in, complaint@obc.co.in, cmcs@unitedbank.co.in हैं. अगर आपको विलय से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो www.pnbindia.in/downloadprocess.aspx?fid=Zu0vAs1Rv/cicTxP88flVQ== लिंक पर विजिट कर सकते हैं.  पीएनबी ने अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बैंक ब्रांच में जाने की सलाह दी है.

Advertisement
Advertisement