मई का महीना खत्म होने में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं. इन तीन दिनों में आपकी एक गलती की वजह से आपको 4 लाख रुपये का नुकसान हो सकता है. इस नुकसान से बचने के लिए आपको अपने बैंक खाते में सिर्फ 342 रुपये रखने होंगे. आइए समझते हैं क्या है पूरा मामला.....
दरअसल, मोदी सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की सालाना किस्त 31 मई तक कटने वाली है. इन दोनों स्कीम के तहत पॉलिसी धारक को कुल 4 लाख रुपये का बीमा मिलता है.
वहीं सालाना किस्त यानी प्रीमियम की बात करें तो जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 330 रुपये कटते हैं. इसी तरह सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये की किस्त कटती है. यानी 31 मई तक दोनों स्कीम में कुल 342 रुपये की सालाना प्रीमियम कटने वाली है.
अगर आपके खाते में 31 मई तक 342 रुपये नहीं हैं तो ये दोनों पॉलिसी रद्द हो
जाएगी. ऐसे में आपको 4 लाख की बीमा का नुकसान हो सकता है. यहां बता दें कि
पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से
लिंक कराया जाता है.
क्या है जीवन ज्योति बीमा योजनामई 2015 में शुरू प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सरकार का एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. टर्म प्लान का मतलब यह होता है कि पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है.
अगर पॉलिसीधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक
रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. यह योजना 18 - 50 साल की उम्र का कोई
भी भारतीय नागरिक ले सकता है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है.
इसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है.
क्या है सुरक्षा बीमा योजना
सुरक्षा बीमा योजना में सालाना सिर्फ 12 रुपये कटता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनकी 18-70 साल तक की उम्र है. बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने की स्थिति में 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को दी जाती है.
इन दोनों स्कीम के बारे में अधिक जानकारी के लिए http://www.jansuraksha.gov.in/ पर पढ़ सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री - 1800-180-1111 / 1800-110-001 नंबर पर भी जानकारी ली जा सकती है.