फेरारी का पहला शोरूम दिल्ली में खुला है और कारों की बुकिंग भी शुरू हो गई है.
इटैलियन लग्जरी स्पोर्ट्स कार फेरारी ने आधिकारिक तौर पर बृहस्पतिवार को भारत में दस्तक दे दी.
फेरारी का अगला शोरूम अगले छह महीने में मुंबई में भी खोला जाएगा.
कंपनी के सीईओ एमेदेव फेलिसा ने कहा कि हम 58वें देश भारत में कदम रख चुके हैं. हमें भारत में काफी पहले आना चाहिए था.
फरारी एक साल में सिर्फ सात कारें बनाती थी. दुनिया के चुनिंदा लोग ही यह कारें खरीद पाते थे, लेकिन आज कोई भी फरारी खरीद सकता है.
भारत में बढ़ती अरबपतियों की संख्या को देखते हुए कंपनी ने भारत में शोरूम खोला है.