scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल

8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल
  • 1/7
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. पिछले हफ्ते से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी पर लगाम नहीं लग रही है. पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमतों ने भी आसमान छू लिया है.
8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल
  • 2/7
दिल्ली में 8 महीने पहले जितने का एक लीटर पेट्रोल मिलता था, बुधवार को उतने का यहां एक लीटर डीजल मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3 अगस्त, 2017 को एक लीटर पेट्रोल 65.69 रुपये का मिल रहा था. आज लगभग यही कीमत यहां एक लीटर डीजल की हो गई है.
8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल
  • 3/7
इंडियन ऑयल कंपनी के डाटा के मुताबिक दिल्ली में जहां एक लीटर डीजल 65.93 रुपये का मिल रहा है. वहीं, मुंबई में इसने 70 का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां एक लीटर डीजल के लिए 70.20 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता में 68.63 रुपये और चेन्नई में 69.56 रुपये प्रति लीटर डीजल के लिए चुकाने पड़ रहे हैं.
Advertisement
8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल
  • 4/7
पेट्रोल की बात करें, तो यह अभी पिछले 55 महीनों में सबसे ऊंचे दाम पर है. इसके दामों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 74.63 रुपये का मिल रहा है. वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां इसकी कीमत 82.48  रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है.
8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल
  • 5/7
चेन्नई की बात करें तो यहां भी पेट्रोल धीरे-धीरे 80 के करीब पहुंचने की तैयारी कर रहा है. बुधवार को यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 77.43 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं.
8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल
  • 6/7
क्यों बढ़ रहे हैं दाम:
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही इस बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को जिम्मेदार बताया जा रहा है. मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई हैं. कच्चे तेल की कीमतें पिछले तीन साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं.
8 माह पहले जितने का था पेट्रोल, आज उसी कीमत पर मिल रहा डीजल
  • 7/7
इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स की वजह से इसकी कीमत में काफी ज्यादा इजाफा हो जाता है. हालांकि फिलहाल बढ़ती कीमतों से राहत मिलने की उम्मीद ना के बराबर है. वित्त मंत्रालय के एक अध‍िकारी ने कहा कि सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने की संभावनाएं नहीं है. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement