अगर आप डिजिटल मोबाईल वॉलेट पेटीएम को यूज करते हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. बीते कुछ दिनों पेटीएम ने 3 बड़े बदलाव किए हैं. इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ने वाला है.
पहला बड़ा बदलाव
अब आपको क्रेडिट कार्ड से पेटीएम ई-वॉलेट में पैसे जोड़ना महंगा पड़ेगा. नए नियम के तहत यूजर्स पेटीएम ऐप पर क्रेडिट कार्ड से एक महीने में 10 हजार रुपये से अधिक रकम जोड़ते हैं तो उन्हें 2 फीसदी शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.
पहले ये सुविधा फ्री में थी. हालांकि, डेबिट कार्ड और यूनिफाइड पेमेंट्स
इंटरफेस (UPI) से वॉलेट टॉप-अप करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
दूसरा बड़ा बदलाव
बीते दिनों पेटीएम ने देशभर के दुकानदारों के लिए आल-इन-वन क्यूआर पेश करने की घोषणा की है. इस क्यूआर के जरिये दुकानदार पेटीएम वॉलेट, रुपे कार्ड और सभी यूपीआई आधारित भुगतान ऐप के जरिये सीधे अपने बैंक खातों में अनलिमिटेड भुगतान स्वीकार कर सकेंगे.
इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. कंपनी ने कहा कि अपने ‘पेटीएम फॉर बिजनेस’ ऐप के जरिये सभी भुगतान को एक साथ जोड़ा जा सकेगा.
तीसरा बड़ा बदलाव
इसके अलावा पेटीएम ने एक नई सेवा ‘पेटीएम बिजनेस खाता’ भी शुरू की हैं. इसके जरिये पेटीएम के दुकानदार भागीदार अपने ग्राहकों के सभी लेनदेन का डिजिटल खाता तैयार कर सकेंगे.
पेटीएम ने हाल ही में अपने ग्राहकों को हर दिन 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) सुविधा देने का ऐलान किया है. पेटीएम पर यूपीआई और आईएमपीएस की सुविधा पहले से ही मिलती है.