scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

1 सितंबर के बाद कटे 38 लाख चालान, सरकार ने कमाए 577 करोड़

1 सितंबर के बाद कटे 38 लाख चालान, सरकार ने कमाए 577 करोड़
  • 1/5
बीते 1 सितंबर को नया मोटर व्‍हीकल एक्ट लागू होने के बाद देश में अब तक 38 लाख से ज्‍यादा चालान कटे हैं. वहीं सरकार ने 577 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
1 सितंबर के बाद कटे 38 लाख चालान, सरकार ने कमाए 577 करोड़
  • 2/5
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने खुद इसकी जानकारी दी है.गडकरी के मुताबिक 1 सितंबर के बाद पूरे देश में 38,39,406 चालान काटे गए और चालान की कुल राशि 5,77,51,798 है.
1 सितंबर के बाद कटे 38 लाख चालान, सरकार ने कमाए 577 करोड़
  • 3/5
वहीं तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 14,13,996 चालान काटे गए हैं जबकि सबसे कम चालान गोवा में कटे हैं. गोवा में सिर्फ 58 चालान काटे गए हैं. हालांकि सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं है.
Advertisement
1 सितंबर के बाद कटे 38 लाख चालान, सरकार ने कमाए 577 करोड़
  • 4/5
नितिन गडकरी के मुताबिक चालान से जुड़े ये आंकड़े एनआईसी (वाहन, सारथी) के हैं. एनआईसी के पास चंडीगढ़, पोंडीचेरी, असम, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्‍ली, राजस्‍थान, बिहार, दादर और नगर हेवली, पंजाब, गोवा, उत्‍तराखंड, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्‍ट्र, हिमाचल प्रदेश और हरियाणाा की जानकारी है.
1 सितंबर के बाद कटे 38 लाख चालान, सरकार ने कमाए 577 करोड़
  • 5/5
बता दें कि सरकार ने हाल ही में कहा है कि उसके पास इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि किस राज्‍य ने मोटर वाहन (संशोधन) कानून, 2019 को लागू नहीं किया है. हालांकि, कुछ राज्‍यों ने  अपने प्रदेश में चालान की राशि को जरूर घटा दिया था.

Advertisement
Advertisement