3. बॉब ड्यूडले, बीपी पीएलसी के पूर्व सीईओ
रिलायंस में निवेश: 42,500 करोड़ रुपये
प्रस्तावित निवेश: 7,000 करोड़ रुपये
Bob Dudley कई बार भारत आए और उनके साथ मुकेश अंबानी दिखते रहे हैं. ड्यूडले, साल 2018 में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में भी आए थे. वह इसी साल मार्च में बीपी से रिटायर हो गए हैं. आरआईएल-बीपी के ज्वाइंट वेंचर ने पेट्रोल पंप खोलने का निर्णय लिया था, जिसके तहत बीपी ने करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था.