scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार

सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 1/11
इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने कई बड़ी रियायतें दी हैं. इस कड़ी में अब ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस कर रही हैं. फिलहाल बाजार में इलेक्ट्रिक कार के विकल्प सीमित हैं. लेकिन अगर साल तमाम ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही हैं. ऐसे में जब सस्ते-महंगे विकल्प होंगे तो फिर ग्राहकों का इलेक्ट्रिक कारों की तरफ झुकाव बढ़ेगा. मौजूदा समय में ये चार इलेक्ट्रिक कारें बाजार में मौजूद हैं, जो हर मामले में बेहतर हैं.
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 2/11
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
अगर आप टाटा की गाड़ी लेना चाहते हैं तो आपके लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल में टाटा टिगोर का विकल्प मौजूद है. टाटा टिगोर जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है. 5 फीसदी के हिसाब से इस इलेक्ट्रिक कार पर जीएसटी 50 हजार रुपये बनता है. यानी पहले इस कार पर 1 लाख 20 रुपये 12 फीसदी के हिसाब से जीएसटी लगता था. यानी अब 70 हजार रुपये की बचत होने वाली है.
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 3/11
टाटा टिगोर में 16.2kWh बैटरी लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 142 किलोमीटर तक चलती है. जहां एक ओर एसी वॉल सॉकेट यानी सामान्य बिजली के स्विच से इस कार की बैटरी 6 घंटे में करीब 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है, वहीं दूसरी ओर 15kW के डीसी फास्ट चार्जर से 80 फीसदी बैटरी चार्ज करने में महज 90 मिनट लगेंगे. इस गाड़ी पर टाटा मोटर्स की तरफ से 3 साल/1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है, ये वारंटी गाड़ी और बैटरी दोनों पर है.
Advertisement
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 4/11
महिंद्रा e2o प्लस (Mahindra e2o Plus)
महिन्द्रा की सस्ती इलेक्ट्रिक कार बाजार में मौजूद है. महिन्द्रा e2o प्लस जिसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये है. 5 फीसदी के हिसाब से इस पर अब 27,500 जीएसटी लगेगा, जबकि 12 फीसदी के हिसाब से 66,000 रुपये टैक्स लगता था, यानी सीधे 38500 रुपये सस्ती होगी.
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 5/11
यह कार अभी 5.5-8.5 लाख की कीमत में उपलब्ध है. महिन्द्रा e2o प्लस इसी कंपनी की रीवा-आई का अगला वर्जन है. इसमें 11kWh लीथियम-ऑयन बैटरी है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने पर यह कार 110 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी सबसे हाई वेरिएंट कार 140 किलोमीटर तक चल सकती है, जिसमें 15kWh बैटरी लगी है.
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 6/11
महिन्द्रा ने कार में एक 'रिवाइव' फीचर दिया है, जिसके जरिए चार्जिंग खत्म होने के बाद भी कार 5 किलोमीटर तक चल सकेगी. ये फीचर बिल्कुल वैसा ही है, जैसा बाइक में रिजर्व की सुविधा मिलती है. इस बार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है. हालांकि, टॉप वेरिएंट कार की बैटरी 7 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज होती है. कंपनी इसके साथ 10 KW 3phase 32A फास्ट चार्जर भी दे रही है, जिससे महज डेढ़ घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी.
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 7/11
महिंद्रा ईवेरिटो (Mahindra eVerito)
इस कड़ी में महिन्द्रा की एक और इलेक्ट्रिक कार ई-वेरिटो (eVerito) है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.5 लाख रुपये है. 5 फीसदी के हिसाब से जीएसटी 47,500 रुपये बनता है, जबकि 12 फीसदी के हिसाब से अब तक 1,14,000 रुपये GST लगता था, यानी 66500 रुपये सस्ता.

सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 8/11
महिन्द्रा ईवेरिटो में 13.91 KWh लीथियम ऑयन बैटरी है. ये कार एक बार फुल चार्जिंग में 110 किलोमीटर तक चल सकती है. वहीं दूसरी ओर इसके हाई वेरिएंट में मौजूद 18.55 KWh की बैटरी कार को 140 किलोमीटर की माइलेज क्षमता देती है. इसमें भी 'रिवाइव' फीचर है, जो बैटरी खत्म होने के बाद कार को 8 किलोमीटर तक ले जाने की क्षमता रखता है.
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 9/11
13.91 KWh की बैटरी को चार्ज में 8 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि 18.55 KWh की बैटरी 11 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज होती है. वहीं अगर फास्ट चार्जर से इसे चार्ज करें तो सिर्फ डेढ़ घंटे में 80 फीसदी बैटरी चार्ज हो जाती है.

Advertisement
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 10/11
Hyundai Kona
इसके अलावा हाल ही में हुंडई की लॉन्च हुई कोना है, जिसकी शुरुआती कीमत 24 लाख रुपये है. 12 फीसदी के हिसाब से पहले इस पर 2 लाख 88 हजार GST लगता था. अब 5 परसेंट के हिसाब से 1 लाख 20 हजार का GST लगेगा, यानी 1 लाख 64 हजार की बचत होगी.
सरकार दे रही इलेक्ट्रिक वाहन पर छूट, आप ले सकते हैं ये 4 कार
  • 11/11
गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का विकल्प बेहद कम है. लेकिन अगले साल कई बड़ी ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही हैं. एमजी मोटर्स की eZS, महिन्द्रा की eKUV100, मारुति की वैगन आर EV और निसान की इलेक्ट्रिक कार लीफ शामिल है.
Advertisement
Advertisement