scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत

सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 1/9
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक ऐसी कार जिसे भारत में हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. पहली नजर में लोग इस कार के दीवाने हो जाते हैं. इनके नए मॉडल लोगों को खूब भा रहे हैं. लेकिन अब इस कार से जुड़ी एक बुरी खबर आई है. सुरक्षा के लिहाजा से इस कार को बेहतर नहीं माना गया है.
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 2/9
दरअसल 'सेफर कार फॉर इंडिया' के तहत ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) ने Maruti Suzuki Swift को अनसेफ बताया है. क्रैश टेस्ट कैंपेन में कार का परफॉर्मेंस निराशाजनक रहने से इसे 5 में से महज 2 स्टार दिया गया है.
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 3/9
क्रैश टेस्ट कैंपेन में फेल होने के बाद GNCAP ने साफ कहा है कि यह कार वयस्कों की सुरक्षा के मापदंड पर खरी नहीं उतर पाई. रिपोर्ट के मुताबिक इस कार का बॉडीशेल असंतुलित है और ज्यादा लोडिंग पर यह अपना संतुलन खो सकती है.
Advertisement
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 4/9
GNCAP की मानें तो Maruti Suzuki Swift में ड्राइवर और को-ड्राइवर के सिर और गले की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त सुरक्षा दी गई है. लेकिन सीने और घुटने की सुरक्षा को लेकर कार में कोई खास इंतजाम नहीं हैं. बता दें, इसी साल फरवरी में कंपनी ने स्विफ्ट का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है.
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 5/9
हालांकि Swift में सुरक्षा के लिए ड्यूल एयरबैग्स, ISOFIX एंकररेजेस के साथ सीट-बेल्ट प्री-टेनसनर जैसे फीचर्स हैं. लेकिन इसमें आपको 4-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) नहीं मिलता है जो इसकी खराब रेटिंग का एक बड़ा कारण है. क्रैश टेस्ट में कार को एडल्ट और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 2-2 स्टार दिया गया है.
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 6/9
GNACP की रिपोर्ट के मुताबिक, Swift एडल्ट सेफ्टी में फेल है. रिपोर्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 2-स्टार रेटिंग देने की वजह बताई गई है कि इसका स्ट्रक्चर अनस्टेबल है. ड्राइवर की छाती पर कम्प्रेशन ज्यादा हो रही है और ड्राइवर साइड में पैरों के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई है.
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 7/9
इसी तरह चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिहाज से भी इस कार को 2-स्टार रेटिंग मिली है. यहां क्रैश टेस्ट के दौरान 18 महीने के डमी को सामने की तरफ मुंह करके बिठाया गया और टेस्ट के दौरान पाया गया कि इसकी भी सुरक्षा पर्याप्त नहीं है. इसी तरह 3 साल के डमी के लिए भी क्रैश टेस्ट के दौरान छाती में सुरक्षा में कमी पाई गई.
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 8/9
रिपोर्ट की मानें तो भारतीय वर्जन स्विफ्ट में साइड बॉडी और कर्टन एयरबैग्स ऑफर नहीं किए जाते हैं. साथ ही कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी नहीं दिया गया है. ये सभी फीचर्स यूरापीय देशों में सामान्य तौर पर दिए जाते हैं ऐसे में कार को ऐसी रेटिंग मिली है.
सेफ नहीं है Maruti Swift, क्रैश टेस्ट में कार की ऐसी हो गई हालत
  • 9/9
बता दें, हाल ही में मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार स्विफ्ट (न्यू जनरेशन) का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं जबकि इसकी कीमत में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है. 
Advertisement
Advertisement
Advertisement