scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें

पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 1/12
मारुति सुजुकी की मिनी SUV एस-प्रेसो 30 सितंबर को लॉन्च हुई थी. खास प्लान के तहत कंपनी ने इसे फेस्टिव सीजन के दौरान बाजार में उतारा और कंपनी की रणनीति रंग लाई है. अक्टूबर महीने के अंदर इस कार ने एंट्री के साथ ही भारत में 'मिनी एसयूवी' सेगमेंट ने अपनी पहचान बना ली है.

पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 2/12
दरअसल मंदी के इस दौर में मारुति सुजुकी को इस छोटी और सस्ती SUV से काफी उम्मीदें हैं, और वो पूरी होती दिख रही है. कंपनी पहले महीने यानी अक्टूबर में 10,634 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही. इस कार ने सेल के मामले में Renauld Kwid और TATA Tiago को पीछे छोड़ दिया है.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 3/12
बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इस कार की सीधी टक्कर मारुति की ही ऑल्टो Alto से है. अक्टूबर में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में S-Presso 8वें नंबर पर रही. हालांकि टॉप 10 बेस्टसेलिंग कार में 8 कार मारुति सुजुकी की हैं.
Advertisement
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 4/12
दिल्ली में मारुति सुजुकी S-Presso की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.69 लाख रुपये है और टॉप वर्जन की कीमत 4.91 लाख रुपये तक है. यह सब कॉम्पैक्ट SUV कार 6 अलग-अलग ट्रिम में उपलब्ध है.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 5/12
10 से भी ज्यादा नए सेफ्टी फीचर्स वाली S-Presso की कम कीमत होने की वजह से एक खास वर्ग के लिए खास पसंद बन रही है, और साथ में मारुति सुजुकी का विश्वास जुड़ा है.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 6/12
एस-प्रेसो का कैबिन ब्लैक कलर में है. मारुति की यह छोटी एसयूवी 6 कलर्स में उपलब्ध है. यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारी गई है. Maruti S-Presso 4 वेरिएंट लेवल में उपलब्ध है, जिनमें Standard, LXI, VXI, and VXI+ शामिल हैं.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 7/12
लुक दमदार
मारुति एस-प्रेसो का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है. इसमें हाई बोनट लाइन, क्रोम ग्रिल और बड़े हैलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं. एलईडी डीआरएल हेडलाइट के नीचे हैं. फ्रंट और रियर बंपर काफी भारी-भरकम हैं, जो इसे एक अलग लुक देता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ठीक-ठाक है.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 8/12
बीएस-6 नॉर्म्स के साथ लॉन्च
मारुति की S-Presso में बीएस-6 नॉर्म्स वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 67hp का पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इस छोटी एसयूवी में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. VXI और VXI+ में ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रासमिशन (AMT) का ऑप्शन भी उपलब्ध है.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 9/12
साइज में बड़ी
मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm और वीलबेस 2380mm होने की बात कही जा रही है. मारुति सुजुकी इस छोटी कार में 27 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है.
Advertisement
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 10/12
सेफ्टी फीचर्स
मारुति ने इस मिनी SUV में 10 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरिएंट में दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स उपलब्ध हैं. वहीं, अन्य वेरिएंट में विकल्प के रूप में दूसरा एयरबैग मिलेगा.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 11/12
इंटीरियर बेहद आकर्षक
मारुति की एस-प्रेसो का कैबिन ब्लैक कलर में है. डैशबोर्ड की डिजाइन फ्यूचर-एस कॉन्सेप्ट जैसी है. डैशबोर्ड के बीच में डिजिटल स्पीडोमीटर और टेकोमीटर है. इसके ठीक नीचे मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है. मारुति इस कार को दक्ष‍िण अफ्रीका, श्रीलंका और आसियान देशों में निर्यात भी करेगी.
पहले महीने ही मारुति की मिनी SUV S-Presso का जलवा, पिछड़ी ये कारें
  • 12/12
बेहतर माइलेज का दावा
एस-प्रेसो को मारुति सुजुकी के हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है, जिससे यह अपडेटेड क्रैश टेस्ट नॉर्म्स पर खरी उतर सकेगी. मारुति सुजुकी का कहना है कि स्टैंडर्ड और LXi वेरिएंट में एस-प्रेसो का माइलेज 21.4 किलोमीटर और टॉप वेरिएंट में माइलेज 21.7 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Advertisement
Advertisement