scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे

Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे
  • 1/7
देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार ऑल्टो के नए अवतार को लॉन्‍च कर दिया है. इसके साथ ही मारुति ने ऑल्‍टो,अर्टिगा, वैगन आर और एस-प्रेसो समेत कई मॉडल्‍स की कीमत में इजाफा भी कर दिया है.
Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे
  • 2/7
दरअसल, मारुति ने ऑल्टो का बीएस-6 मानकों वाला सीएनजी संस्करण पेश किया है. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 4.32 लाख रुपये से शुरू होगी.
Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे
  • 3/7
मारुति की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि ऑल्टो एस-सीएनजी एक किलोग्राम गैस में 31.59 किलोमीटर का माइलेज देगी. यहां आपको बता दें कि मारुति पहले ही देश में बीएस-छह मानक वाली एक लाख से अधिक ऑल्टो कारें बेच चुकी है.
Advertisement
Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे
  • 4/7
इस बीच, मारुति ने ग्राहकों को झटका देते हुए ऑल्‍टो समेत कई मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया है. ऑल्‍टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, एस-प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगनआर में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है.
Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे
  • 5/7
इसके अलावा मारुति की चर्चित अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और  XL6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है.
Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे
  • 6/7
ये बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं.मारुति के मुताबिक ये कीमतें इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी की वजह से बढ़ाई गई हैं. यहां बता दें कि मारुति के पोर्टफोलियो में कुल 16 गाड़ियां हैं.
Maruti Alto नये अवतार में, ये मॉडल्‍स 10 हजार रुपये तक महंगे
  • 7/7
इनमें एंट्री लेवल ऑल्टो से लेकर प्रीमियम एमपीवी XL6 तक शामिल हैं. ऑल्‍टो की शुरुआती कीमत 2.89 लाख रुपये है तो वहीं  XL6 के शुरुआती भाव 11.46 लाख रुपये हैं.
Advertisement
Advertisement