भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक खास ऑफर की शुरुआत की है. इसके जरिए 30 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं.
दरअसल, इरडा ने तीन बीमा पॉलिसी के लिये लोगों से नामों का सुझाव मांगा है. इरडा ने कहा कि ये नाम ऐसे होने चाहिये, जिनसे पता चल जाए कि संबंधित नाम वाले उत्पाद किस वर्ग के लिए हैं.
अगर आपके द्वारा दिए गए नाम को मंजूरी मिलती है तो 30 हजार रुपये तक का इनाम मिल सकता है. यहां आपको बता दें कि इस ऑफर से जुड़ने की आखिरी तारीख 10 जुलाई है.
इरडा के मुताबिक उचित नाम सुझाने वालों को 10-10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.
इरडा ने कहा, ‘‘नाम सुझाते समय यह ध्यान में रखा जाये कि वे प्रासंगिक हों,
सरल हों, आसानी से याद हो जाने लायक हों और देश भर में इस्तेमाल किये जा
सकते हों.’’
जिन तीन बीमा उत्पादों के लिये इरडा ने नामों के सुझाव मांगे हैं, उनमें किसी भी राशि तक का आवास बीमा, किसी एक स्थान पर स्थित सूक्ष्म व्यावसायिक परिसरों के लिये पांच करोड़ रुपये तक का बीमा और छोटे व्यावसायिक परिसरों के लिए पचास करोड़ रुपये तक का जोखिम शामिल है.
इसके साथ ही इरडा ने कोविड-19 से संबंधित फिशिंग हमले (साइबर हमले में डेटा की चोरी) के बारे में एक परामर्श जारी किया है. इरडा ने कहा, ‘‘सभी बीमा कंपनियों और विनियमित संस्थाओं को सलाह दी जाती है कि वे अपने कर्मचारियों को सतर्क करें.’’