करीब 48 दिन के बाद आम यात्रियों के लिए ट्रेन सेवा कल मंगलवार से शुरू होने जा रही है. रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है कि यात्रा के दौरान ट्रेनें किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी. इसके अलावा रेलवे ने बुकिंग से पहले इन ट्रेनों की टाइमिंग भी जारी कर दी है. (Photo: File)
बिहार के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन (पटना) से नई दिल्ली के लिए मंगलवार शाम 7.20 बजे से ट्रेन (02309) रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 7.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी. (Photo: File)
जबकि नई दिल्ली से ट्रेन (02310) 13 मई की शाम को 5.15 बजे रवाना होगी जो अगले
दिन सुबह 5.30 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी. ट्रेन पटना जंक्शन, पंडित दीन
दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जंक्शन पर
ही रुकेगी. (Photo: File)
दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के लिए रोजाना ट्रेन चलेगी. 12 मई को हावड़ा से शाम 5.05 बजे स्पेशल ट्रेन (02301) रवाना होगी, जो अगले दिन 10 बजे पहुंचेगी.
वहीं नई दिल्ली से 13 मई शाम को 4.55 पर ट्रेन (02302) रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.55 पर हावड़ा पहुंचेगी. इस रूट पर यह ट्रेन आसनसोल जंक्शन, धनबाद जंक्शन, गया जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल जंक्शन पर रुकेगी.
दरअसल कोरोना वायरस की वजह से 25 मार्च से सभी तरह की यात्री ट्रेनें कैंसिल हैं. अब लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से 15 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. किराये को लेकर रेलवे ने अभी तक जानकारी नहीं दी है. (Photo: File)
रेलवे ने बताया कि ये सभी 15 ट्रेनें 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 अन्य शहरों के लिए चलेंगी. नई दिल्ली, डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के बीच ट्रेनों की आवाजाही 12 मई से शुरू हो जाएगी. (Photo: File)
कैसे होगा रिजर्वेशन?
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम चार बजे से शुरू होगी, बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट के जरिए होगी. केवल वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी. अगर किसी यात्री में स्टेशन पर जांच के दौरान वायरस से लक्षण मिले तो फिर उन्हें यात्रा की इजाज नहीं होगी. (Photo: File)