scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ट्रेन में खाने का ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, आई नई सुविधा

ट्रेन में खाने का ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, आई नई सुविधा
  • 1/6
ट्रेन में सफर के दौरान रेलवे की तरफ से आपको जो खाना मिलता है, उस पर कोई अवैध चार्ज न वसूले. इसके लिए भारतीय रेलवे ने एक पुख्ता इंतजाम कर दिया है.
ट्रेन में खाने का ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, आई नई सुविधा
  • 2/6
दरअसल लोगों के पास रेट लिस्ट न होने की वजह से वेंडर्स के लिए आप से ज्यादा चार्ज वसूलना आसान हो जाता है. ऐसे में वे आप से जो भी रेट मांगते हैं, आप दे देते हैं.
ट्रेन में खाने का ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, आई नई सुविधा
  • 3/6
इसी तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए आईआरसीटीसी ने एक नया तरीका खोज निकाला है. इसके लिए अब जब आप वेबसाइट पर टिकट बुक करेंगे और जो ट‍िकट प्रिंट लेंगे, उस पर ही सभी रेट्स की जानकारी दे दी जाएगी.
Advertisement
ट्रेन में खाने का ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, आई नई सुविधा
  • 4/6
ऑनलाइन बुक किए गए इस टिकट के सबसे आख‍िरी में आपको खाने की पूरी रेट लिस्ट दी गई है. इससे पहले भी भारतीय रेलवे ने सोशल मीडिया के जरिये खाने की सही रेट लिस्ट की जानकारी भी यात्र‍ियों को दी.
ट्रेन में खाने का ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, आई नई सुविधा
  • 5/6
लेकिन इसके बावजूद भी सब लोगों तक यह जानकारी नहीं पहुंच पाती है. हालांकि अब टिकट पर रेट लिस्ट प्रिंट होने का फायदा जरूर मिलेगा. टिकट पर प्रिंट हो जाने की वजह से यह लिस्ट पूरे सफर के दौरान यात्री के पास रहेगी. इससे वह आसानी से रेट चेक कर गलत और सही दाम का पता लगा सकता है.
ट्रेन में खाने का ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, आई नई सुविधा
  • 6/6
बता दें कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने मेन्यू ऑन रेल्स ऐप भी लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं और खाना सीधे आपकी सीट पर डिलीवर होगा. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement