scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?

नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 1/10
नौकरियों के मामलों में लोगों को लगातार निराशा हाथ लग रही है. फरवरी में एक बार फिर बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी हुई है और ये 4 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक सुस्ती के साथ ही अब कोरोना वायरस के चलते नौकरियों के मोर्चे पर हालात और बिगड़ने की आशंका है. (Photo: File)
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 2/10
दरअसल बेरोजगारी मोदी सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन गई है. रोजगार के मोर्चे हर बार सरकार को मायूसी हाथ लगती है. चाहे दिसंबर में EPFO के आंकड़े हों या फरवरी में आई बेरोजगारी दर के आंकड़े. हर बार इनमें गिरावट का असर ही देखने को मिलता है. (Photo: File)
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 3/10
CMIE के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में बेरोजगारी दर बीते 4 महीनों में सबसे ज्यादा रही है. फरवरी में बेरोजगारी की दर जनवरी के मुकाबले 0.62 फीसदी बढ़कर 7.78 फीसदी पर पहुंच गई है. (Photo: File)
Advertisement
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 4/10
बेरोजगारी दर के मायने हैं कि कामकाजी लोगों में से कितने लोग एक तय समय में रोजगार की तलाश कर रहे थे. लेकिन उन्हें काम नहीं मिल सका. हालांकि भारत में बेरोजगारी दर को लेकर इन आंकड़ों को 100 फीसदी सही मान लेना भी ठीक नहीं है. (Photo: File)
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 5/10
दरअसल, भारत में ना तो कड़ाई से न्यूनतम मजदूरी दर लागू होती है और ना ही काम करने के घंटों पर कोई पाबंदी है. एकदम बेरोजगार लोगों के अलावा भारत का एक और बड़ा हिस्सा वो भी है जो काफी कम मजदूरी या फिर अनुबंध पर काम करता है. इसके अलावा वो तबका भी है जो सही रोजगार की कमी में कम समय के लिए किसी न किसी कारोबारी यूनिट से जुड़ जाता है. (Photo: File)
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 6/10
ये भी एक तरह से आंशिक बेरोजगारी है जो औपचारिक आंकड़ों में नहीं दिखती. अगर भारत के मुकाबले बाकी देशों में बेरोजगारी दर के आंकड़ों को देखें तो विकसित देशों में भी इस मुश्किल का आकार खासा बड़ा है. (Photo: File)
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 7/10
फ्रांस में बेरोजगारी दर 8.5 फीसदी है. इटली में बेरोजगारी दर का आंकड़ा 9.7 फीसदी, स्पेन में ये 14.2 फीसदी और अमेरिका में 3.6 फीसदी है. हालांकि इन देशों में बेरोजगारी दर के भारत से ज्यादा होने का मतलब ये कतई नहीं है कि भारत में हालात बेहतर हैं. (Photo: File)
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 8/10
इन देशों में आंकड़ें एकदम सटीक होते हैं, क्योंकि यहां पर ज्यादातर आबादी के साक्षर होने से रिकॉर्ड आसानी से मुहैया हो जाते हैं. अगर बात करें भारत की तो CMIE की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी महीने में ग्रामीण क्षेत्र में कम लोगों को रोजगार मिला है. (Photo: File)
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 9/10
इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी दर जनवरी के 5.97 फीसदी के मुकाबले फरवरी में बढ़कर 7.37 फीसदी पर पहुंच गई है. शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर में कमी दर्ज की गई है और ये जनवरी के 9.7 फीसदी के मुकाबले घटकर फरवरी में 8.65 फीसदी रह गई है. (Photo: File)
Advertisement
नौकरी के आंकड़ों ने फिर किया निराश, अब क्या करेगी सरकार?
  • 10/10
बेरोजगारी दर पर ये रिपोर्ट दिखाती है कि आर्थिक सुस्ती का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है. अब चीन में फैले कोरोना वायरस से आने वाले समय में भी आर्थिक मंदी और बढ़ने की आशंका जताई गई है, यानी बेरोजगारी और बढ़ सकती है. (Photo: File)

Advertisement
Advertisement