scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'

मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 1/11
केंद्र सरकार ने बजट 2020 में किसान रेल चलाने का ऐलान किया था. मोदी सरकार का यह वादा कल पूरा होने जा रहा है. अब देश के किसान एक राज्य से दूसरे राज्य में किसान रेल के जरिये से फल-सब्जी बेच सकेंगे. सरकार का कहना है कि इस ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी. (Photo: File)
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 2/11
दरअसल, केंद्र से साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी में बजट भाषण के दौरान ऐलान किया था कि किसान फल-सब्जी देश के उन शहरों में बेच सकते हैं, जहां उन्हें उसकी अच्छी कीमत मिलेगी. इसके लिए किसान रेल चलाई जाएगी. (Photo: File)

मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 3/11
निश्चित तौर पर किसान रेल एक बेहतरीन कदम है. क्योंकि देश में बड़े पैमाने पर फल और सब्जी सब्जियां बर्बाद हो जाती हैं. किसानों उसे बाजार तक नहीं पहुंचा पाते हैं. ऐसे में किसान रेल मददगार साबित होगी. किसानों को उनकी फसलों का वाजिब और लाभकारी दाम मिलेगा. (Photo: File)
Advertisement
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 4/11
रेलवे के मुताबिक शुक्रवार को पहली किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से रवाना होगी और बिहार के दानापुर पहुंचेगी. केंद्रीय बजट 2020-21 में किए गए वादे के अनुसार, इसमें परिवहन योग्य सामान भेजे जाएंगे. (Photo: File)
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 5/11
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन शुक्रवार को देवलाली से सुबह 11 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम को 6.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. 1519 किलोमीटर का यह सफर 32 घंटों में पूरा होगा. इसी प्रकार से ट्रेन अपने रिवर्स ट्रिप में दानापुर से रविवार को चलेगी और अगले दिन सोमवार को देवलाली पहुंचेगी. (Photo: File)
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 6/11
मध्य रेल की किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन वापसी में 9 से 30 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को 12 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 19.45 बजे देवलाली पहुंचेगी. (Photo: File)
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 7/11
रेलवे के मुताबिक नासिक और आसपास के इलाकों में काफी मात्रा में ताजे फल, सब्जियां, फूल, प्याज और अन्य कृषि उत्पादों का उत्पादन होता है, जिसकी दूसरे राज्यों में काफी मांग है.  इन उत्पादों को पटना, प्रयागराज, कटनी और सतना जैसे इलाकों में भेजा जाएगा. (Photo: File)
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 8/11
किसान ट्रेन का स्टॉपेज नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दिन दयाल उपाध्याय नगर और बक्सर में होगा. (Photo: File)
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 9/11
किसान रेल में रेफ्रिजरेटेड कोच लगे होंगे. इसे रेलवे ने 17 टन की क्षमता के साथ नए डिजायन के रूप में निर्मित करवाया है. इसे रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में बनाया गया है. (Photo: File)
Advertisement
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 10/11
किसान स्पेशल गाड़ियों में 10 पार्सल वैन और एक लगेज ब्रेक वैन होगा. रेलवे के मुताबिक अगर किसानों की मांग हुई तो गाड़ी के ठहराव को बढ़ाया भी जा सकता है. इसकी बुकिंग के लिए किसान अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं. (Photo: File)
मोदी सरकार ने बजट में किया था वादा, कल से दौड़ेगी 'किसान रेल'
  • 11/11
इस ट्रेन में कंटेनर फ्रीज की तरह होंगे. मतलब यह एक चलता-फिरता कोल्ड स्टोरेज होगा, इसमें किसान खराब होने वाले सब्जी, फल, फिश, मीट, मिल्क रख सकेंगे. शुरुआत में यह ट्रेन साप्ताहिक चलेगी. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement