scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

खतरे में आपका सेविंग अकाउंट! आतंकी भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल

खतरे में आपका सेविंग अकाउंट! आतंकी भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल
  • 1/5
अकसर देखा गया है कि लोग सेविंग बैंक अकाउंट तो खुलवा लेते हैं लेकिन उसमें किसी भी प्रकार का ट्रांजेक्‍शन नहीं करते हैं. हालांकि बैंकों की ओर से बार-बार ग्राहकों को ट्रांजेक्‍शन करने को प्रेरित किया जाता है लेकिन इसके बावजूद अधिकतर लोग इग्‍नोर करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो यह आदत आपकी परेशानी बढ़ा सकती है.
खतरे में आपका सेविंग अकाउंट! आतंकी भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल
  • 2/5
दरअसल, देश के बड़े प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों को उनके बैंक खातों को लेकर सावधान किया है. बैंक ने कहा है कि अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक हैं और सेविंग अकाउंट में दो साल से पैसों का ट्रांजेक्‍शन नहीं किया है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
खतरे में आपका सेविंग अकाउंट! आतंकी भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल
  • 3/5
बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया है कि डोरमेंट खातों पर अवैध ट्रांजेक्‍शन या आतंकियों की नजर होने की आशंका है. यहां जानना जरूरी है कि अगर आपने किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोल रखा है और उससे 24 महीने तक किसी भी तरह का ट्रांजेक्‍शन नहीं करते हैं तो पहले वह इनऑपरेटिव होता है.
Advertisement
खतरे में आपका सेविंग अकाउंट! आतंकी भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल
  • 4/5
इसके बाद ऐसे बैंक अकाउंट को डोरमेंट कैटेगिरी में डाल दिया जाता है. हालांकि आपका खाता जब इनऑपरेटिव हो जाता है, तो बैंक की ओर से इसको लेकर सूचित किया जाता है.

खतरे में आपका सेविंग अकाउंट! आतंकी भी कर सकते हैं इस्‍तेमाल
  • 5/5
अगर आपका बैंक अकाउंट 'इनऑपरेटिव' हो गया है, तो आप उसे एक्ट‍िव कर सकते हैं. इसके लिए कई बैंक आपको एक्ट‍िवेशन फॉर्म भरने के लिए भी कह सकते हैं. वहीं कई बैंक आपको ये सुविधा देते हैं कि आप एक लेन-देन कर एक्ट‍िव कर सकते हैं. हालांकि डोरमेंट की बात करें, तो इसे एक्ट‍िवेट कराने के लिए आपको बैंक जाकर एक्टिवेशन फॉर्म भरना होगा.
Advertisement
Advertisement