हुंडई की नई कार Hyundai Grand i10 NIOS भारत में लॉन्च हो गई है. सबसे ज्यादा इसकी कीमत को लेकर लोगों के मन में सवाल थे, लेकिन अब कंपनी ने तस्वीर साफ कर दी है. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है.
ग्रैंड i10 नियोस को 4 वेरिएंट लेवल में बाजार में उतारा गया है. नई कार हुंडई के i10 ब्रैंड की थर्ड जेनेरेशन कार है. इसका लुक ग्रैंड आई10 के वर्तमान मॉडल से अलग, स्पोर्टी और बोल्ड है.
कीमत और फीचर्स के नजरिये से देखें तो Hyundai Grand i10 Ni0s की टक्कर मारुति स्विफ्ट और फॉर्ड फिगो जैसी कारों से होगी. हुंडई की यह कार 'मेड इन इंडिया' है और चेन्नई स्थित प्लांट से बनकर बाजार में पहुंचेगी.
Hyundai इंडिया का कहना है कि इस नई कार को मौजूदा समय में उपलब्ध ग्रैंड i10 के साथ बेची जाएगी, यानी नई कार आने के बाद भी मार्केट में उपलब्ध ग्रैंड i10 बंद नहीं होगी. कंपनी के मुताबिक सबसे खास बात यह है कि भारतीय बाजार के लिए केवल ग्रैंड i10 के साथ नियोस जोड़ा गया है. इंटरनेशनल मार्केट में यह कार i10 नाम से ही बेची जाएगी.
लुक के मामले में Nios का वर्तमान मॉडल Grandi10 से काफी अलग है. Grandi10 Nios में शार्प प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, कैस्केडिंग ग्रिल दिया गया है जो इसे शानदार बनाता है. साथ ही इसमें नए फॉग लैम्प्स दिए गए हैं.
कार के पीछे की तरफ चौड़ा बंपर दिया गया है जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ा नीचे है. नीचे लंबी क्रोम पट्टी और दाहिनी तरफ वेरियंट का बैज है. नंबर प्लेट लगाने की जगह बंपर में है. X-शेप वाले C-पिलर के ऊपर 'G i10' लिखा है. साइड में दी गई लाइन्स कार के साइड लुक को खास बनाती हैं.
हुंडई ग्रैंड i10 नियोस 6 रंगों फायरी रेड, पोलर व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, एक्वा टील और अल्फा ब्लू रंगों में उपलब्ध होगी. अगर माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर देने का दावा किया गया है. जबकि एएमटी में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है. डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल और एएमटी में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है.
ग्रैंड i10 नियोस में नया डैशबोर्ड और 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. गाड़ी में डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर्स और स्पीड अलर्ट की सुविधा है. इस गाड़ी के इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं. हुंडई ने इस नई कार को 4 वेरिएंट लेवल (Era, Magna, Sportz, Asta) में पेश किया है. इसकी कीमत 499,990 रुपये से शुरू होकर 7,99,450 तक है.
ग्रैंड i10 नियोस में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 bhp का पावर और 114 Nm टॉर्क जनरेट करता है. डीजल कार में भी 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 74 bhp का पावर और 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है.