क्या है गोल्ड ईटीएफ?गोल्ड ईटीएफ म्यूचुअल फंड का ही एक भाग है, जो सोने में निवेश करता है. इस म्यूचुअल फंड योजना की यूनिट स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होती हैं. गोल्ड ईटीएफ पैसिव तरीके से प्रबंधित किए जाने वाले ऐसे फंड होते हैं, जिनका उद्देश्य स्पॉट बाजार में फिजिकल गोल्ड से मिलने वाले रिटर्न के समान रिटर्न देना होता है. (Photo: File)