52 साल पहले लॉन्च हुई फोर्ड की आइकॉनिक पोनी कार Mustang GT अब भारत में आ गई है.
इसकी शुरुआती कीमत 65 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है.
इस 6th जेनेरेशन कार में 5.0 लीटर का V8 इंजन दिया गया है.
इसमें 6 स्पीड सेलेक्ट शिफ्ट गियर बॉक्स है और इसमें 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं.
Ford Mustang GT के भारतीय वर्जन में 5 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 395bhp का पावर देगा.
ड्राइविंग मोड में Norman, Sport +, Track और Snow/Wet मोड शामिल हैं. यानी अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इसका मोड बदल कर ड्राइविंग की जा सकती है.
इसमें 19 इंच मैग्नेटिक पेंट मशिन्ड एल्यूमिनियम व्हील्स के साथ लॉन्ग हुड दिया गया है.
इसके बीच में GT बैज के साथ ट्राइ बार और एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं.
इसमें एडवांस्ड फीचर्स के साथ 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है.