scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 1/12
वित्‍तीय लेनदेन के लिए कई स्‍तर पर आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है. कई मौकों पर आप इसे पहचान पत्र के तौर पर भी इस्‍तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आप इसे कहीं भूल जाते हैं, तो आप इसे आसानी से हासिल कर सकते हैं.
खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 2/12
इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब ये काम आप अपने घर पर बैठकर ही कर सकते हैं. आगे 10 स्‍टेप्‍स में समझिए कैसे आप ऑनलाइन नये पैन कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 3/12
स्‍टेप 1 :
सबसे पहले आपको इनकम टैक्‍स की पैन सर्विस यूनिट वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप https://tin.tin.nsdl.com/pan/ पर क्‍ल‍िक कर सकते हैं.
Advertisement
खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 4/12
स्‍टेप 2 :
जैसे ही आप इस लिंक पर क्‍ल‍िक करेंगे, तो आपके सामने होमपेज खुलेगा. यहां आपको तीन विकल्‍प मिलेंगे. एक, आप नये पैन कार्ड के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. दूसरा, आप विदेशी नागरिक हैं, तो नया पैन कार्ड बनाने का विकल्‍प है. तीसरा, आप पैन कार्ड में डिटेल बदलना चाहते हैं या फिर आप पैन कार्ड को रीप्रिंट करना चाहते हैं तो इसे चुन सकते हैं.

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 5/12
स्‍टेप 3: 
आपको नया पैन कार्ड बनाने का विकल्‍प चुनना होगा. इसके बाद जरूरी डिटेल एंटर करनी होंगी. इसमें आपको अपने नाम समेत अन्‍य जानकारियां दर्ज करनी होंगी. यहां आपको 49ए फॉर्म भरना होगा.

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 6/12
स्‍टेप 4 :
फॉर्म भरकर जमा करने के बाद आप इसे आसानी से सब्‍म‍िट कर सकते हैं. जैसे ही यह सब्‍मिट हो जाएगा. आपके सामने एकनोलेजमेंट नंबर आ जाएगा. इस एकनोलेजमेंट को आपको सेव करना होगा और इसका प्रिंट लेकर रख देना भी फायदेमंद होगा.

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 7/12
स्‍टेप 5 :
अब आपको इस एकनोलेजमेंट रिसिप्‍ट के साथ एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र भी संलग्‍न करना होगा और उसके बाद इसे आयकर विभाग को भेज देना है. यह भी याद रखिये कि फॉर्म में आप ने जो डिटेल भरी हैं, वह आपके एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र से मैच होनी चाहिए.

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 8/12
स्‍टेप 6 :
एकनोलेजमेंट रिसिप्‍ट पर आपको दो फोटो लगाने हैं. जहां जरूरी हो, वहां हस्‍ताक्षर भी कर दीजिए. ये फोटो वही है, जो आपके पैन कार्ड पर लगकर आएगा. इसलिए हमेशा कोशिश करें कि एकदम नवीनतम फोटो भेजें.
खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 9/12
स्‍टेप 7 :
आपको नये पैन कार्ड के लिए 96 रुपये का चार्ज भी देना होगा. यह चार्ज आप चाहें तो ऑनलाइन नेटबैंकिंग के जरिये भर सकते हैं या फिर चेक, डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ तब मिलेगी, जब कम्‍युनिकेशन एड्रेस देश में ही हो. अगर पता विदेश का है, तो आपको 962 रुपये चुकाने पड़ेंगे और वो भी डिमांड ड्राफ्ट से.
Advertisement
खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 10/12
स्‍टेप 8:
भुगतान करने के बाद आपको एक एकनोलेजमेंट रिसिप्‍ट मिलेगी. इस रिसिप्‍ट को भी आपको पहले लिए गए एकनोलेजमेंट फॉर्म के साथ अटैच कर भेजें.

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 11/12
स्‍टेप 9:
सारे दस्‍तावेज एक जगह जमा कर आपको इन्‍हें पुणे स्‍थ‍ित NSDL को 15 दिनों के भीतर भेजना होगा. आपको एनवेलप पर 'Application for Pan- Acknowledgement number'  लिखना होगा. NSDL आपकी पेमेंट पहुंचने के बाद एप्‍ल‍िकेशन को प्रोसेस करता है.

खो गया है पैन कार्ड तो ऐसे बनवाएं घर बैठे
  • 12/12
स्‍टेप 10:
एक बार आपने एप्‍ल‍िकेशन भेज दी. इसके बाद आप उसका स्‍टेटस ऑनलाइन पता कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको अन्‍य कई जानकारी मिलेंगी. दिशा-निर्देश के साथ ही कई अन्‍य चीजों के बारे में यहां पता चलेगा.
नोट: (सभी फोटो प्रतिकात्‍मक)
Advertisement
Advertisement