इस बीच जून के मुकाबले जुलाई में ईंधन की खपत में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. जुलाई 2020 में ईंधन खपत गिरकर 15.67 मिलियन टन पर आ गई. जुलाई- 2019 की तुलना 11.7 फीसदी की गिरावट आई है, पिछले साल समान अवधि में 17.75 मिलियन टन ईंधन की खपत हुई थी. (Photo: File)