scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं

Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं
  • 1/7
ऑनलाइन रिटेलर कंपनी फ्लिपकार्ट अपना कारोबार बढ़ाने और ग्राहकों की खातिर खरीदारी आसान करने के लिए नये-नये पेमेंट ऑप्शन ला रही है. इसी दिशा में अब उसने कार्डलेस क्रेडिट की सुविधा लाई है.
Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं
  • 2/7
इस स्कीम के तहत आप 60 हजार रुपये की खरीदारी कर सकेंगे. यहां आपको त्वरित पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्क‍ि कंपनी आपको भुगतान करने की खातिर समय देती है.
Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं
  • 3/7
शॉपिंग करने के बाद आापके पास भुगतान करने के दो विकल्प होते हैं. इसमें एक यह है कि आप एक महीने बाद रकम का भुगतान कर लें या फिर इसे  ईएमआई में कनवर्ट कर चुका लें. इस पर आपको किसी भी तरह का ब्याज भी नहीं देना होगा.
Advertisement
Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं
  • 4/7
त्योहारी सीजन से पहले फ्लिपकार्ट ने यह नया ऑप्शन लाया है. यह सुविधा उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है.
Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं
  • 5/7
कैसे मिलेगा फायदा:
इस सुविधा का फायदा उठाने की खातिर आपको फ्ल‍िपकार्ट की क्रेडिट लाइन पर साइन अप करना होगा. यहां आपको एक एप्ल‍िकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा. आपको यहां इंस्टैंट क्रेडिट मिलेगा. कंपनी आपके शॉपिंग बिहैवियर का आकलन कर आपको लोन मुहैया करती है.
Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं
  • 6/7
जब आपको यह लोन मिल जाता है. तब जब भी आप शॉपिंग करेंगे, तो चेकआउट के दौरान आपको 'पे लेटर नेक्स्ट मंथ' और 3-12 महीने की ईएमआई (No cost emi) का विकल्प मिलता है.
Flipkart पर करें बिना पैसे दिए 60 हजार की शॉपिंग, आराम से चुकाएं
  • 7/7
इसके बाद आप चुने हुए विकल्प के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आप ऐप के जरिये डेबिट कार्ड अथवा नेट‍बैंक‍िंग से भुगतान कर सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement