scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे

इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे
  • 1/7
इस त्योहारी सीजन अगर आप टीवी, फ्रिज, मोबाइल या फिर कोई भी ऐसा सामान खरीदना चाह रहे हैं, जो आपके बजट के बाहर है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं. एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों के साथ ही दूसरे बैंक के ग्राहकों की खातिर एक विशेष ऑफर लाया है. (Photo: Reuters)
इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे
  • 2/7
इस ऑफर के तहत आप कोई भी सामान खरीदने के लिए बैंक से पैसे ले सकते हैं. यह एक तरह का शॉर्ट टर्म लोन है. जिसका फायदा कोई भी उठा सकता है. एचडीएफसी के मुताबिक वह कंज्यूमर लोन दे रही है, जिसे बाद में आसान किश्तों में चुकाया जा सकता है. (Photo: PTI)
इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे
  • 3/7
किन प्रोडक्ट के लिए मिलेगा लोन?
एचडीएफसी बैंक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फर्नीचर, इलेक्ट्रोनिक्स और फैशन समेत अन्य कई चीजों की खरीदारी के लिए कंज्यूमर लोन दे रहा है. अगर आपके पास डेबिट और क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप किश्तों में किसी सामान के लिए भुगतान करना चाहते हैं. तो ये आपके लिए फायदेमंद साबित होगा.(Photo: PTI)
Advertisement
इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे
  • 4/7
कितनी प्रोसेसिंग फीस:
एचडीएफसी की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 399 रुपये चुकाने होंगे. इसके बाद जो भी लोन आप लेंगे, उसका भुगतान 3 से 36 महीने की किश्तों में कर सकते हैं. (Photo: PTI)
इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे
  • 5/7
क्या दस्तावेज लगेंगे?
कंज्यूमर लोन लेने की खातिर आपको ज्यादा दस्तावेज भी नहीं देने होंगे. इस खातिर आपको ब्रांच में जाकर पैन कार्ड और आधार कार्ड देना होगा. सबसे अच्छी बात यह है कि आपको किसी भी तरह का डाउन पेमेंट इस लोन की खातिर नहीं देना होगा. हालांकि आपको लोन कितनी रकम का मिलेगा, ये एचडीएफसी ने साफ नहीं किया है. यह आपकी एलिजिब्ल‍िटी के आधार पर तय हो सकता है.  (Photo: Reuters)
इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे
  • 6/7
कैसे लें लोन:
अगर आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं, तो आप MYHDFC को 5676712 पर SMS कर जान सकते हैं कि आपको इस लोन का फायदा मिलेगा या नहीं. गैर-एचडीएफसी ग्राहकों को इस खातिर ब्रांच विजिट करना होगा.       (Photo: Reuters)
इस दिवाली खरीदना है मोबाइल-टीवी या कोई भी सामान, ये बैंक देगा पैसे
  • 7/7
ध्यान रखें ये बात:    
एचडीएफसी बैंक की तरफ से दिए जा रहे इस कंज्यूमर लोन को लेने से पहले इससे जुड़े सभी नियम व शर्तें जरूर देचा लें. ताकि आप अपनी जरूरतनुसार लोन लें सकें और आपको किसी तरह का नुकसान भी न हो. (फोटो- PTI)
Advertisement
Advertisement