पिछले कुछ महीनों में म्यूचुअल फंड में निवेश का ग्राफ गिरा है, इसकी वजह रिटर्न कम मिलना है. वहीं पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों को नजरअंदाज कर देखें तो करीब दो दशक तक म्यूचुअल फंड ने जबर्दस्त रिटर्न दिया है.
अभी भी म्यूचुअल फंड निवेश के सबसे बेहतर विकल्प में से एक है. फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग खाते के मुकाबले म्यूचुअल से शानदार रिटर्न दिया है. लेकिन साथ में जोखिम भी है.
अगर आप भी जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं तो फिर म्यूचुअल फंड में निवेश कर बड़ी रकम जमा कर सकते हैं. लेकिन बिना जानकारी के म्यूचुअल फंड में निवेश का कदम नहीं उठाएं. क्योंकि किस तरह के म्यूचुअल फंड में आप निवेश कर रहे हैं उसी पर रिटर्न निर्भर करता है. हालांकि इसके लिए आप फंड मैनेजर की सलाह ले सकते हैं, जो आपको सही म्यूचुअल फंड के चयन में मदद कर सकते हैं.
आज हम आपके लिए 5 ऐसे इक्विटी म्यूचुअल फंड को लेकर आए हैं. जिसने पिछले 5 साल में बेहतर रिटर्न दिया है. इन फंड ने शुरुआत के तीन साल में कैसा रिटर्न दिया है, वो भी आंकड़े आपके सामने हैं.
1. ICICI Prudential bluechip fund: इसने पिछले तीन साल में 13.63 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में रिटर्न का अनुपात 8.45 फीसद रहा है.
Mirae Asset large cap Fund ने पिछले तीन साल में 12.51 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में रिटर्न का अनुपात 12.08 फीसद रहा है.
SBI bluechip fund ने पिछले तीन साल में 12.28 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में रिटर्न का अनुपात 10.07 फीसद रहा है.
AXIS bluechip fund ने पिछले तीन साल में 19.28 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में रिटर्न का अनुपात 9.93 फीसद रहा है.
Kotak standard multicap fund ने पिछले तीन साल में 11.89 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में रिटर्न का अनुपात 11.84 फीसद रहा है. ये सभी equity fund हैं, निवेश से पहले पूरी जानकारी जुटा लें.