scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कोरोना से निपटने को चीन का दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?

कोरोना से निपटने को चीन का बड़ा दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?
  • 1/7
चीन में कोरोना वायरस का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस वायरस की वजह से लोगों की जान जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ चीन की इकोनॉमी भी तबाह हो रही है. हालांकि, चीन लगातार इस वायरस को मात देकर उबरने की कोशिश में लगा है.
कोरोना से निपटने को चीन का बड़ा दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?
  • 2/7
इसी के तहत, चीन के सेंट्रल बैंक ''पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना'' ने लोन की मुख्य ब्याज दर (LPR) में कटौती की है. बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्य ब्याज दर में कटौती की जा रही है, ताकि कंपनियों को कोरोना वायरस की आपदा से उबरने में राहत मिल सके.
कोरोना से निपटने को चीन का बड़ा दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?
  • 3/7
यहां बता दें कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना हर महीने की 20 तारीख को लोन की मुख्य ब्याज दर का मूल्यांकन करता है. बहरहाल, आइए जानते हैं कि बैंक ने ब्‍याज दर में कितनी कटौती की है.
Advertisement
कोरोना से निपटने को चीन का बड़ा दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?
  • 4/7
कितनी कम हुई ब्‍याज दर

एक साल की मैच्‍योरिटी के लिए मुख्य ब्याज दर  4.15 फीसदी से घटाकर 4.05 फीसदी कर दिया गया है. यानी 0.10 फीसदी की कटौती हुई है.
कोरोना से निपटने को चीन का बड़ा दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?
  • 5/7
इसी तरह,  5 साल की मैच्‍योरिटी वाले लोन के लिए ब्‍याज को 4.80 फीसदी से घटाकर 4.75 फीसदी कर दिया गया है. इससे पहले चीन के सेंट्रल बैंक ने नवंबर 2019 में ब्‍याज दर कम की थी.
कोरोना से निपटने को चीन का बड़ा दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?
  • 6/7
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से चीन की इकोनॉमी में सुस्‍ती छाई हुई है. देश के अलग-अलग सेक्‍टर की कंपनियां प्रोडक्‍शन, सप्‍लाई और सेल्‍स तक ठप कर चुकी हैं.
कोरोना से निपटने को चीन का बड़ा दांव, दूर होगी इकोनॉमी की सुस्‍ती?
  • 7/7
वहीं, इस वायरस की वजह से 2100 से अधिक लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण चीन के साथ ही पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ने वाला है.
Advertisement
Advertisement