scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान

घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान
  • 1/7
कोरोना वायरस की वजह से 14 अप्रैल तक के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे हालात में आरबीआई समेत बैंकों की ओर से लोगों को घर में रहकर अपने बैंकिंग कामकाज करने की सलाह दी जा रही है.
घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान
  • 2/7
वहीं, पैसों की लेनदेन के लिए डिजिटल या ऑनलाइन बैंकिंग/पेमेंट का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है. इस सलाह को मानकर आप अपने कार्ड से लेकर बिजली, मोबाइल समेत अन्य तरह के बिल पेमेंट घर बैठे ही कर सकते हैं.
घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान
  • 3/7
इसके अलावा किसी को पैसे ट्रांसफर करने या लेने के लिए भी डिजिटल बैंकिंग बेहतर तरीका है. लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि ऐसे माहौल में साइबर फ्रॉड भी हो रहे हैं. इसी को देखते हुए SBI ने कुछ टिप्स दिए हैं. इन्हें फॉलो कर आप सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग कर सकते हैं.
Advertisement
घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान
  • 4/7
– एसबीआई की ओर से सलाह दी गई है कि अपने ब्राउजर से बैंक की वेबसाइट पर जाएं. इसके साथ ही कंफर्म हो लें कि ये बैंक की आधिकारिक वेबसाइट है या नहीं. वहीं बैंक की वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किसी भी ई-मेल में दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान
  • 5/7
– बैंक का कोई भी प्रतिनिधि ग्राहक को मैसेज, ईमेल या कॉल करके उनकी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी आदि नहीं मांगता है. कहने का मतलब ये है कि इस तरह के किसी भी ई-मेल, SMS या फोन कॉल पर प्रतिक्रिया न दें. इसके अलावा किसी भी तरह के गिफ्ट वाउचर्स या रिवॉर्ड प्वाइंट के लिए भी आपसे जानकारी मांगी जाती है तो इसे साझा न करें.


घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान
  • 6/7
– अकसर इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बदलने की भी सलाह दी गई है. इसके साथ ही कंप्यूटर को नियमित रूप से एंटीवायरस के साथ स्कैन करें.


घर से ही निपटाएं बैंकिंग से जुड़े काम, इन बातों का रखें ध्यान
  • 7/7
– इसी तरह गूगल प्ले स्टोर से अगर आप बैंकिंग के लिए ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी सावधानी बरतनी होगी. किसी भी तरह के अनचाहे लिंक को क्लिक न करें और न ही जानकारी साझा करें.
Advertisement
Advertisement