कोरोना वायरस के खौफ से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मच गया. निवेशक देखते रह गए और इस वायरस की खबर ने शेयर बाजार को चंद मिनट में तोड़ कर रख दिया है. दरअसल, भारत में दो कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, और इसी खबर ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया. (Photo: File)
कोरोना वायरस की वजह से चीन त्रस्त है. अब तक 3000 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, और हजारों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना वायरस चीन से बाहर पांव पसार रहा है. (Photo: File)
भारत में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक केस नई दिल्ली में मिला है, जबकि दूसरा केस तेलंगाना में मिला है. फिलहाल, दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों की हालत स्थिर है. (Photo: File)
दिल्ली में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज पीड़ित इटली से आया है, जबकि तेलंगाना के केस में पीड़ित दुबई से लौटा है. यह खबर करीब दोपहर दो बज सामने आई और फिर इसका शेयर बाजार में असर दिखने लगा. (Photo: File)
दरअसल लगातार 6 दिन तक गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही थी. निवेशकों में एक उम्मीद बंधी थी, लेकिन फिर कोरोना वायरस के दहशत से बाजार में भूचाल आ गया है और घंटे भर में निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब गई. (Photo: File)
दोपहर 2 बजे करीब सेंसेक्स 39046 के ऊपर कारोबार कर रहा था. और फिर भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज की मिलने की खबर आई. एक झटके में सेंसेक्स करीब 1243 अंक टूटकर 37,803 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 2 बजे के आसपास 11,418 पर था और इस खबर से गिरकर घंटेभर में 11050 पर पहुंच गया. इस तरह से कोरोना की खबर से निफ्टी 368 अंक टूट गया. (Photo: File)
हालांकि आखिर के 15 मिनट में बाजार ने संभलने की कोशिश और सेंसेक्स 38,144 पर बंद हुआ. जबकि सोमवार को सेंसेक्स मजबूती के साथ 38,910.95 पर खुला था. वहीं निफ्टी 11387 अंक पर खुला था और 11132 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी 279 अंक गिरकर 28,868 पर बंद हुआ. (Photo: File)
गौरतलब है कि भारत सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का मानना है कि कोरोना वायरस से इंडस्ट्री को दिक्कतें हो सकती हैं. लेकिन सरकार इंडस्ट्री से लगातार चर्चा कर रही है और हर संभव मदद दी जाएगी. (Photo: File)