कोरोना वायरस के डर के साए के बीच ऑटो एक्सपो 2020 की शुरुआत हो गई है. बड़े पैमाने पर ऑटो एक्सपो में विदेशों से पहुंचे लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं. ऑटो एक्सपो बुधवार को चुनिंदा लोगों के लिए खुला और शुक्रवार से औपचारिक रूप से जनता के लिए खुल जाएगा. (Photo: Nishwan Rasool)
ऑटो एक्सपो के मेन गेट पर ही कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी चिपकाई गई है. कोरोना वायरस के चलते ही चीन से आने वाले कई कंपनियों के सीनियर एग्जीक्यूटिव अपनी ट्रिप कैंसिल कर चुके हैं. (Photo: Nishwan Rasool)
MG Motor, Great Wall, FAW Haima और BYD वो चीनी कंपनियां हैं जो पहली बार ऑटो एक्सपो में हिस्सा ले रही हैं. खबरों के मुताबिक करीब 200 से ज्यादा चीनी डेलिगेट अपनी ऑटो एक्सपो की ट्रिप कैंसिल कर चुके हैं. कोरोन वायरस की वजह से इस ऑटो एक्सपो में चीनी उपस्थिति नगण्य है, फिर भी लोग एहतियात बरत रहे हैं और मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. (Photo: Nishwan Rasool)
दरअसल आम आदमी के ऑटो एक्सपो 7 फरवरी से 12 फरवरी तक खुला रहेगा. ऑटो एक्सपो-2020 के पहले दिन बड़े पैमाने पर वाहन लॉन्च हुए. इस दौरान यहां तमाम लोग मास्क पहने दिखाए दिए. ग्रेटर नोएडा में चल रहा ऑटो एक्सपो-2020 आगंतुकों के लिहाज से एशिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो का 15वां संस्करण है.
हुंडई दक्षिण कोरिया के साथ काम करने वाले जोंग ने कहा, 'हम दक्षिण कोरिया से हैं और कोरोना वायरस के वैश्विक प्रभाव के कारण, हम कोई भी मौका नहीं देना चाहते. हालांकि, जब मैं यात्रा करता हूं तो मास्क पहनता हूं, लेकिन इस बार हम अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं.'
फर्स्ट पार्टनर्स के कार्यकारी दिलीप यादव ने कहा, 'यह सामान्य नहीं है कि इतने सारे लोग ऑटो एक्सपो में मास्क पहन रहे हैं. हालांकि, चीन के लोग नहीं दिख रहे हैं, लेकिन चीनी कंपनियां भाग ले रही हैं, इसलिए सावधानी बेहतर है.'
एक्सपो में इस बार दुनिया भर की 90 ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. वहीं 2018 में हुए ऑटो एक्सपो में 105 ऑटो कंपनियों ने हिस्सा लिया था.
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस से भयावह रूप ले लिया है. बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत हांगकांग में हो गई है. इससे पहले फिलीपींस में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. अब मरने वालों का आंकड़ा 492 तक पहुंच चुका है.