scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PM मोदी की आर्थिक नीतियों का मुरीद हुआ चीन, तारीफ में कही ये बातें

PM मोदी की आर्थिक नीतियों का मुरीद हुआ चीन, तारीफ में कही ये बातें
  • 1/5
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्‍ता में आने के बाद आर्थिक मोर्चे पर नोटबंदी और जीएसटी समेत कई बड़े फैसले लिए हैं. कांग्रेस समेत विपक्ष ने समय-समय पर पीएम मोदी के कई फैसलों की आलोचना की है. हालांकि अब चीन की ओर से एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिसमें पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की गई है. इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मोदी ने बेरोजगारी दूर करने की दिशा में अच्छा काम किया है.
PM मोदी की आर्थिक नीतियों का मुरीद हुआ चीन, तारीफ में कही ये बातें
  • 2/5
दरअसल, चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एक लेख में कहा गया है कि पीएम मोदी की सरकार में विदेशी निवेश के क्षेत्र में तेजी आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2018 में भारत में 38 अरब डॉलर का विदेशी निवेश हुआ. इसकी चीन से तुलना करते हुए कहा गया है कि यह आंकड़ा दो दशक में पहली बार चीन में होने वाले विदेशी निवेश से ज्‍यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक यही रणनीति चीन ने करीब तीन दशक पहले अपने अपनाया था. 
PM मोदी की आर्थिक नीतियों का मुरीद हुआ चीन, तारीफ में कही ये बातें
  • 3/5
हालांकि रिपोर्ट में इस बात को स्‍वीकार किया गया है कि आम चुनाव से पहले रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी को लोगों के गुस्‍से का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन विदेशी निवेश के आंकड़ों से ऐसा लगता है कि सरकार ने बेरोजगारी को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए हैं. रिपोर्ट में भारत की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में सुधार का भी जिक्र किया गया है.

Advertisement
PM मोदी की आर्थिक नीतियों का मुरीद हुआ चीन, तारीफ में कही ये बातें
  • 4/5
रिपोर्ट के मुताबिक रैंकिंग सुधार से साबित होता है कि भारत का आर्थिक सुधार विदेशी निवेश को लेकर कारोबारी माहौल में सुधार के लिए अनुकूल है. बता दें कि बीते साल वर्ल्ड बैंक की 190 देशों की रैंकिंग में भारत 23 पायदान की छलांग लगाकर 77वें पोजिशन पर पहुंच गया है.  रिपोर्ट में सरकार की नई टैक्‍स प्रणाली जीएसटी में सुधार, बैंकरप्सी लॉ को कठोर बनाने के अलावा विदेशी निवेश में पाबंदी में ढील देने जैसे कदमों की तारीफ की गई है.

PM मोदी की आर्थिक नीतियों का मुरीद हुआ चीन, तारीफ में कही ये बातें
  • 5/5
हाल ही में ग्‍लोबल टाइम्‍स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वार की वजह से भारत को फायदा हो रहा है.  अखबार के मुताबिक इस वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में ही भारत का चीन को निर्यात बढ़कर 12.7 अरब डॉलर पहुंच गया है. इस वजह से भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा कम हो गया है औ अब यह 40 अरब डॉलर पर है.
Advertisement
Advertisement