पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बैंकों की सेवा महंगी होने, 10 रुपये के सिक्के बंद होने और 2000 रुपये की नोटबंदी समेत कई मैसेज वायरल हो रहे हैं. इसकी वजह से कई लोग असमंजस में हैं कि वह इन मैसेजेस पर विश्वास करें या न करें.
अगर आपको भी व्हाट्सऐप अथवा फेसबुक पर ऐसा कोई मैसेज आया है, तो सच्चाई जरूर जान लें. उसके बाद ही कोई कदम उठाएं. आगे हम आपको 5 ऐसे मैसेजेस के बारे में बता रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. जानिए इनमें कितनी सच्चाई है.
SBI के नाम पर फर्जी कॉल :
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो आपको 1800 और 1860 की शुरुआत वाले नंबर से कॉल आ सकता है. कई ग्राहकों को इस नंबर से कॉल आ चुका है.
इस नंबर से आ रहे कॉल में आपको फ्री गिफ्ट दिए जाने की एवज में आपको रिवॉर्ड प्वाइंट रिडीम कहने के लिए कहा जा रहा है. इससे पहले कि आप इस नंबर पर कोई भी जानकारी दो, आप एसबीआई का जवाब जरूर पढ़ लें.
एसबीआई ने कहा है कि इस कॉल से सावधान रहें और इस किसी भी तरह की डिटेल शेयर न करें. डिटेल शेयर करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
अगर आपको भी किसी ने सोशल मीडिया पर ये मैसेज भेजा है कि 20 जनवरी से सरकारी बैंकों में सारी मुफ्त में मिलने वाली सेवाएं खत्म हो जाएंगी और हर काम के लिए फीस जमा करानी होगी तो इस पर विश्वास करने से पहले रुक जाएं.
वायरल मैसेज में यहां तक कहा जा रहा हैं कि नगद पैसा जमा कराने के लिए या पासबुक अपडेट कराने के लिए भी शुल्क लगेगा. 'आजतक' ने जब इस मैसेज की जांच की, तो सच पता चला. कम से कम फिलहाल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है. यानी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने साफ कर दिया है कि 10 रुपये के 14 तरह के सिक्के बाजार में हैं और कोई भी इन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकता.
आरबीआई ने बैंकों को भी आदेश दिया है कि वे 10 रुपये के सिक्के एक्सचेंज करने से इनकार न करें और लोगों को जागरूक करें कि ये पूरी तरह वैध हैं.
बंद हो रहा 2000 का नोट :
दिसंबर महीने से गली-कूचों समेत सोशल मीडिया पर 2000 रुपये के नोट बंद को लेकर चर्चा हो रही है. इस चर्चा में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार 1000 का नोट फिर से लाएगी और 2000 का नोट बंद कर देगी.
इस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खुद जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि
फिलहाल कुछ ऐसा नहीं होना जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी ऐसा होगा, तो
सरकार की तरफ से इसकी जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने सख्त हिदायत दी कि जब तक सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की जाती, तब तक ऐसे किसी मैसेज पर विश्वास न करें.
200 और 50 रुपये के नये नोट :
पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर 200 और 50 रुपये के नये नोट वायरल हो रहे हैं. फिलहाल 200 रुपये की प्रिंटिंग जारी है और 50 रुपये के नोट भी धीरे-धीरे बाजार में आ रहे हैं. 5 रुपये के नये नोट भी दिखाए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इन नोटों में कोई सच्चाई नहीं है. अगर आप इन नोटों को गौर से देखेंगे, तो पता चल जाएगा कि इन नोटों को फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है और ये पूरी तरह फर्जी हैं. इनका सच जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.