एप्पल ने 4जी तकनीक से लैस नए आईपैड को लॉन्च कर दिया. इसे न्यू आईपैड कहा जा रहा है.
नए आईपैड में 9.7 इंच स्क्रीन है. 2047 x1536 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले इस आईपैड में ए5 एक्स प्रोसेसर लगा है.
नया आईपैड 4जी को सपोर्ट करता है. इस आईपैड में पिक्चर एचडी टीवी से ज्यादा बेहतर दिखाई देगी.
द न्यू आईपैड में एप्पल का जबरदस्त A5x प्रोसेसर जो सीपीयू संबंधित कार्यों में तो डुअल कोर ही रहता है लेकिन क्वाड कोर ग्रॉफिक्स प्रदर्शित करता है.
नया आईपैड अपने पिछले संस्करण आईपैड2 से थोड़ा मोटा और भारी है. इसकी चौड़ाई 0.37 इंच है जबकि वजन 1.44 पाउंड (653 ग्राम) है.
इस आईपैड में तस्वीर एचडी टीवी से ज्यादा बेहतर दिखाई देगी. एप्पल के चीफ एक्जीक्यूटिव टिम कुक ने आई पैड का नया वर्जन लांच किया.
नए आईपैड की कीमत 25 हजार से शुरू होकर 41.50 हजार रुपए तक होगी. अमेरिका में 16 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो रही है. भारत में आने में अभी वक्त लगेगा.
नए आईपैड में 5 मेगा पिक्सल कैमरा लगा है. आईपैड 2 की खराब कैमरा क्वालिटी के लिए काफी आलोचना (आईपैड 2 बनाम नया आईपैड) हुई थी, लेकिन नए आईपैड में एचडी वीडियो रिकॉर्डिग और वाइस डिक्टेशन की भी सुविधा है.
एप्पल के इस नए अवतार को सैनफ्रांसिसको के द यर्बा बुएना सेंटर फॉर आर्ट्स में लॉन्च किया गया.
यह एप्पल का थर्ड जनरेशन का टैबलेट है. हालांकि अभी तक एप्पल ने अपने इस नए प्रॉडक्ट की डिटेल्स पूरी तरह से गुप्त रखी थी.
माना जा रहा है कि भारतीय बाजारों में न्यू आईपैड की कीमत 30,000 रुपए के आसपास हो सकती है.
इस आईपैड की सबसे बड़ी खासियत रेटिना डिस्प्ले है, जो इसे दूसरे आईपैड से बिल्कुल अलग करता है.
अभी तक एप्पल ने अपने इस नए प्रॉडक्ट की डिटेल्स पूरी तरह से छुपा कर रखी थीं.
कंपनी इस आईपैड से बाजार में अपना दबदबा बनाए रखने की उम्मीद कर रही है.
नए आईपैड में 5 मेगा पिक्सल कैमरा लगा है. एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा है. बैट्री बैकअप 10 घंटे का है.
माना जा रहा है कि भारतीय बाजारों में न्यू आईपैड की कीमत 30,000 रुपए के आसपास हो सकती है.
न्यू आईपैड के लॉन्च होते ही आईपैड 2 की कीमत 5000 रुपए कम हो गई है. अब भारत में इसकी न्यूनतम कीमत 24,500 रुपए हो गई है
अमेरिका में नए आईपैड की रेंज 499 डॉलर से शुरू होगी. भारत में यह फिलहाल उपलब्ध नहीं है. मगर, आईपैड 2 भारत में अब तक 29,500 रुपए में मिलता था.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईपैड का नया वर्जन सैन फ्रैंसिस्को में लॉन्च किया. 16 मार्च से अमेरिका में इसकी बिक्री शुरू होगी. भारत में यह अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो पाएगा.