scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव

कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव
  • 1/7
नई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. इस सरकार की कैबिनेट में बीजेपी के अध्‍यक्ष अमित शाह को भी जगह मिली है. अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है. राजनीति में शानदार रणनीति से विरोधियों को अपना लोहा मनवा चुके अमित शाह कारोबार की दुनिया के भी जीनियस खिलाड़ी हैं. चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक अमित शाह ने देश की अलग-अलग कंपनियों में करोड़ों रुपये निवेश किए हैं.
कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव
  • 2/7
सबसे अधिक निवेश RIL में   
बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का शेयर बाजार में कुल निवेश 10 करोड़ रुपये से अधिक का है. उन्‍होंने सबसे अधिक निवेश मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में की है. उन्‍होंने 2.07 करोड़ का निवेश किया है. इसके अलावा अमित शाह का लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) में करीब 1.4  करोड़ और टीसीएस में 1 करोड़ रुपये का निवेश है.
कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव
  • 3/7
इसी तरह बीजेपी अध्‍यक्ष का अल्‍ट्राटेक में 97 लाख रुपये, एचयूएल में 83 लाख रुपये और मारुति में 65 लाख रुपये का निवेश है. अमित शाह ने पीएंडजी में 62 लाख रुपये का निवेश किया है.
Advertisement
कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव
  • 4/7
बीजेपी अध्‍यक्ष ने इसी तरह एमआरएफ में 57 लाख रुपये, कोलगेट पामोलिव में 50 लाख रुपये और आईटीसी में 44.73 लाख रुपये का निवेश किया है. बता दें कि बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक 2019 में उनके पास 30.49 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव
  • 5/7
2017 में कितना था निवेश
साल 2017 में अमित शाह राज्‍यसभा सांसद चुने गए थे. तब के चुनावी हलफनामे के मुताबिक शेयरों में 13.17 करोड़ रुपये का निवेश था. साल 2017 से 2019 के बीच में अमित शाह के निवेश में  4.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
(तस्‍वीर साभार-बिजनेस टुडे)
कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव
  • 6/7
 इसी दौरान शाह के पोर्टफोलियो के 193 शेयरों में से 102 ने निगेटिव रिटर्न दिया. इस वजह से उन्‍हें 1.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. हालांकि इन 20 महीनों में अमित शाह ने 3.4 करोड़ रुपये का नया निवेश किया. अमित शाह के 32 शेयर फायदे में तो वहीं 26 स्‍टॉक फ्लैट रहे. 
(तस्‍वीर साभार-बिजनेस टुडे)

कारोबार के भी जीनियस हैं अमित शाह, इन शेयरों पर लगाते हैं दांव
  • 7/7
अमित शाह के मुनाफे वाले शेयर की बात करें तो VIP से 26.59 रुपये,  एचयूएल से 25.93  लाख रुपये, P&G से 14.55 लाख रुपये रहे. इसके अलावा टोरंट पावर और बॉम्‍बे ट्रेडिंग के शेयर में भी 8 लाख से अधिक कमाई हुई.
Advertisement
Advertisement