आज अक्षय तृतीया है, और आज के दिन सोना खरीदना और विवाह करना बेहद शुभ माना जाता है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से पिछले एक महीने से सबकुछ बंद है. ऐसे में अगर आप आज इस शुभ दिन पर सोना खरीदने चाहते हैं, ऑनलाइन खरीद सकते हैं. (Photo: Getty)
2/6
दरअसल, अक्षय तृतीया पर हर साल ज्वेलरी शॉप पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ज्वेलरी की दुकानों पर ताला लटका हुआ है. (Photo: Getty)
3/6
लेकिन देश तमाम बड़े रिटेलर ज्वेलरी ब्रांड की ओर से अक्षय तृतीया पर सोना ऑनलाइन बेचा जा रहा है. इसके लिए कंपनियों ने हफ्ते भर पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी. इसलिए आप आज घर बैठे सोना खरीद सकते हैं, और लॉकडाउन खुलते ही ज्वेलरी की डिलीवरी मिल जाएगी.(Photo: Getty)
Advertisement
4/6
तनिष्क से लें ऑनलाइन ज्वेलरी
आप टाटा ग्रुप के आभूषण ब्रांड तनिष्क से अक्षय तृतीय पर ऑनलाइन ज्वेलरी खरीद कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ऑफर भी दे रही है. अक्षय तृतीया का ये विशेष ऑफर 18 अप्रैल से शुरू हो गया है और 27 अप्रैल तक चलेगा. ऑफर में 25 फीसदी मेकिंग चार्जेस पर छूट दी जा रही है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट www.tanishq.co.in पर जा सकते हैं. (Photo: Getty)
5/6
तनिष्क को उम्मीद है कि 4 मई से सेवाएं बहाल होंगी, और फिर ग्राहकों को डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ग्राहकों के पास स्टोर से अपने ऑर्डर को उठाने या घर पर डिलीवरी का विकल्प उपलब्ध होगा. (Photo: Getty)
6/6
कल्याण ज्वेलर्स से भी ऑनलाइन गोल्ड खरीदें
वहीं कल्याण ज्वेलर्स ने भी अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन ज्वेलरी की बिक्री शुरू कर दी है. अभी ज्वेलरी खरीदने पर अक्षय तृतीया के दिन को शुभ बनाने के लिए उस दिन ग्राहकों को ऑनलाइन गोल्ड सर्टिफिकेट भेजा जाएगा. और फिर लॉकडाउन खत्म होते ही ग्राहक ज्वेलरी शोरूम से या फिर उनके पते पर ज्वेलरी भेज दिया जाएगा. कंपनी ने अक्षय तृतीया के मौके पर 21 अप्रैल से ज्वेलरी की बिक्री शुरू कर दी है. (Photo: Getty)