अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना और विवाह करना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए हर साल इस दिन ज्वेलरी खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ उमड़ जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से सबकुछ बंद है, लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है.
दरअसल, 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार गोल्ड ज्वेलरी रिटेल इंडस्ट्री के लिए अक्षय तृतीया बिल्कुल फीकी रहने वाली है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि अक्षय तृतीया के मौके शादियां नहीं हो रही हैं, और ज्वेलरी की दुकानों पर ताला लटका हुआ है.
हालांकि सोने की कीमतों में उछाल की वजह से भी फिजिकली सोने के कारोबार पर असर पड़ा है. लेकिन अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन में ज्वेलरी की डिमांड बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है. लेकिन अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का मन बना लिया है तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
दरअसल लॉकडाउन की वजह सप्लाई चेन भी पूरी तरह से बाधित है. लेकिन अगर अभी आप ऑनलाइन ज्वेलरी खरीदते हैं तो लॉकडाउन खत्म होते ही डिलीवरी ले सकते हैं. कई बड़े आभूषण ब्रांड ऑनलाइन ज्वेलरी बेच रहे हैं, जिसमें तनिष्क और कल्याण ज्वेलर्स भी हैं.
तनिष्क से लें ऑनलाइन ज्वेलरी
आप टाटा ग्रुप के आभूषण ब्रांड तनिष्क से अक्षय तृतीय पर ऑनलाइन ज्वेलरी खरीद कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ऑफर भी दे रही है. अक्षय तृतीया का ये विशेष ऑफर 18 से 27 अप्रैल तक चलेगा. ऑफर में 25 फीसदी मेकिंग चार्जेस पर छूट दी जा रही है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट www.tanishq.co.in पर जा सकते हैं.
तनिष्क को उम्मीद है कि 4 मई से सेवाएं बहाल होंगी, और फिर ग्राहकों को डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद ग्राहकों के पास स्टोर से अपने ऑर्डर को उठाने या घर पर डिलीवरी का विकल्प उपलब्ध होगा.
कल्याण ज्वेलर्स से भी ऑनलाइन गोल्ड खरीदें
वहीं कल्याण ज्वेलर्स ने भी अक्षय तृतीया पर ऑनलाइन ज्वेलरी की बिक्री शुरू कर दी है. अभी ज्वेलरी खरीदने पर अक्षय तृतीया के दिन को शुभ बनाने के लिए उस दिन ग्राहकों को ऑनलाइन गोल्ड सर्टिफिकेट भेजा जाएगा. और फिर लॉकडाउन खत्म होते ही ग्राहक ज्वेलरी शोरूम से या फिर उनके पते पर ज्वेलरी भेज दिया जाएगा. कंपनी ने अक्षय तृतीया के मौके पर 21 अप्रैल से ज्वेलरी की बिक्री शुरू कर दी है.
गोल्ड बॉन्ड में करें निवेश
इसके अलावा इस बार अक्षय तृतीया से ठीक पहले आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी निवेश कर सकते हैं. इस वित्त वर्ष का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है. निवेशक 24 अप्रैल तक गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं. निवेशक न्यूनतम 1 ग्राम सोना खरीद सकता है, जिसकी कीमत 4,639 रुपये होगी. वहीं ऑनलाइन निवेश पर 50 रुपये की छूट दी जा रही है, यानी ऑनलाइन निवेश पर एक ग्राम सोने के लिए 4,589 रुपये चुकाने होंगे.