होली के ठीक तीन दिन बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसका फायदा 1 करोड़ से अधिक लोगों को मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है फैसला..
दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता (डीए) को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.
हंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 21 फीसदी हो गया है. पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 फीसदी था.
इस इजाफे के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को हर महीने की सैलरी में 720 रुपये से 10,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
बहरहाल, सरकार के इस फैसले का फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 65 लाख पेंशनर्स को मिलने की उम्मीद है.
यहां आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता (डीए) दिया जाता है.
डीए में बढ़ोतरी का ऐलान साल में दो बार किया जाता है. पहला जनवरी से जून
के पीरियड के लिए जबकि दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के लिए होता है.
बीते साल अक्टूबर में महंगाई भत्ता को बढ़ाते हुए सरकार ने बताया था कि खजाने पर 16 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है.