scorecardresearch
 
Advertisement

43 साल पहले share खरीदकर भूल गया था यह शख्स, आज 1448 करोड़ रुपये हुई कीमत

43 साल पहले share खरीदकर भूल गया था यह शख्स, आज 1448 करोड़ रुपये हुई कीमत

बाबू जॉर्ज करीब 43 साल पहले एक कंपनी के 3500 share खरीदकर भूल गए थे. हाल में जब उन्होंने इन शेयरों की खोज-खबर ली तो पता चला कि इनकी कीमत 1448 करोड़ रुपये हो गई है. बाबू जॉर्ज का दावा है कि कंपनी के शेयरों के असली मालिक हैं, और कंपनी उन्हें रकम देने में आनाकानी कर रही है. अब वह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की शरण में गए हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हे सेबी से न्याय जरूर मिलेगा. इस वीडियो में समझें क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement