भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी 200 साल से अधिक की यात्रा पूरी कर ली है. बैंक के पास 50 करोड़ से भी अधिक ग्राहक हैं. देशभर में एसबीआई (SBI) की 22500 से भी अधिक शाखा है. 63,580 से अधिक एटीएम (ATM) हैं. इन 200 वर्षों में SBI ने केवल देश में ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्तर अपने ब्रांचेज का विस्तार किया है. विश्व स्तर पर यह 29 देशों में अपना कारोबार कर रहा है, जहां 241 कार्यालय हैं.
कई बार नाम बदले
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2 जून 1806 को बैंक ऑफ कलकत्ता के रूप में इसकी स्थापना हुई थी, जिसके तीन साल के बाद बैंक को अपना चार्टर प्राप्त हुआ और 2 जनवरी 1809 को बैंक ऑफ बंगाल के रूप में इसे फिर से स्थापित किया गया. एसबीआई (SBI) को अद्वितीय संस्था और ब्रिटेन शासित भारत का पहला संयुक्त पूंजी वाला बैंक होने का गौरव प्राप्त है.
इसके बाद 1 अप्रैल 1840 को बैंक ऑफ बॉम्बे और 1 जुलाई 1843 को बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना की गई थी. ये तीनों बैंक लगभग 40 वर्ष तक भारत में आधुनिक बैंकिंग के शिखर पर रहे, बाद में 27 जनवरी 1921 को उनका इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया के रूप में समामेलन हो गया था.
नया नाम एसबीआई (SBI)
देश को जब औपनिवेशिक शासन से मुक्ति मिली तब तमाम संस्थाओं को देश के कार्यप्रणाली के अनुरूप ढालने की रवायत शुरू हो गई. आजादी के लगभग 8 साल 1955 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्ट 1955 लेकर आया और इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को पार्लियामेंटरी एक्ट के तहत शामिल कर लिया. इस तरह से इंपीरियल बैंक कालांतर में भारतीय स्टेट बैंक हो गया. इसके साथ ही 4 साल के बाद 10 सितंबर 1959 को THE STATE BANK OF INDIA (SUBSIDIARY BANKS) का अधिकारिक रूप से नाम दिया गया.
2017 एसबीआई में बैंकों का विलय
भारतीय स्टेट बैंक में साल 2017 में भारतीय स्टेट बैंक में, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर (SBBJ), स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (SBM) स्टेट बैंक ऑफ त्रवाणकोर (SBT),स्टेट बैंक ऑफ पटियाला (SBH) और स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का विलय कर दिया गया था. जिसके बाद बैंक की शाखा के साथ खाता धारकों की संख्या में और इजाफा हो गया.
एसबीआई का शेयर
स्टेट बैंक के शेयरों का प्राइस शुक्रवार के दिन 0.56 फीसदी की कमी देखने को मिली और ये 839.20 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि कंपनी के शेयर में बीते एक साल में 48.14 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है, ये 15 जून 2023 को 566.50 रुपये था. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर (52-wk high) 912.00 रुपये है, वही 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर (52-wk low) 543.20 रुपये है. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 7.48 लाख करोड़ रुपये है.