scorecardresearch
 

फिर गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 से ज्यादा टूटा, निफ्टी 90 अंक कमजोर

बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा गिरकर 51,500 से नीचे बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 90 अंक की गिरावट रही. जानें कैसी रही शेयर की चाल

Advertisement
X
शेयर बाजार (सांकेतिक फोटो)
शेयर बाजार (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओएनजीसी सबसे अधिक लाभ में
  • बाजार में निवेशकों का मिलाजुला रुख
  • निवेशकों का रुख सावधानी भरा

शेयर बाजार बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन टूटकर बंद हुआ. सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की गिरावट रही जबकि निफ्टी 90 अंक गिर गया. कारोबार की शुरुआत में दोनों सूचकांक में सुधार देखा गया था लेकिन पहले सत्र के कारोबार के बाद दोनों में गिरावट का रुख शुरू हो गया.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 200 की बढ़त के साथ 51,903.96 अंक पर तेजी के रुख के साथ खुला. हालांकि थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के स्तर पर पहुंच गया. सवेरे 11.15 बजे के आसपास सेंसेक्स में गिरावट का दौर शुरू हुआ और कारोबार के अंत में यह 379.14  अंक टूटकर 51,324.69 पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 51,703.83 अंक पर बंद हुआ था. दिन में कारोबार के दौरान इसने 51,903.96 के उच्चतम स्तर को छुआ.
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज मात्र 30 अंक बढ़त के साथ 15,238.70 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में सुधार का रुख दिखने के बाद सवा 11 बजे इसमें भी गिरावट शुरू हो गई. इसके बाद निफ्टी 89.95 घटकर 15,118.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में इसने 15,250.75 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ.

Advertisement

बाजार का मिला जुला रुख
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही निवेशकों का मिला जुला रुख देखा गया. वैश्विक संकेतों के कमजोर रहने, डॉलर के टूटने से बाजार में निवेशकों की धारणा सावधानी भरी है. सेंसेक्स पर ऊर्जा कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में रहे . वहीं बैकिंग और वित्त क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में नरमी रही. निफ्टी पर भी ऊर्जा कंपनियों के शेयर में मजबूती देखी गई.

सबसे अधिक लाभ में ओएनजीसी, गेल
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर ही पर सबसे अधिक लाभ में ओएनजीसी का शेयर रहा. इसने क्रमश: 8.32% और 7.58% की बढ़त हासिल की. इसके अजलावा अन्य ऊर्जा कंपनी जैसे कि एनटीपीसी, पावर ग्रिड और गेल के शेयर में भी तेजी रही. सेंसेक्स की 30 में 12 और निफ्टी की 50 में 23 कंपनियां ग्रीन जोन में रहीं.

घटे बैंकिंग शेयर
सप्ताह की शुरुआत से ही शेयर बाजार में बैंकिंग और वित्त कंपनियों के शेयर में बढ़त देखी जा रही थी. लेकिन गुरुवार को इनमें भी गिरावट का रुख रहा. सेंसेक्स पर एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक सभी के शेयर रेड जोन में  बंद हुए.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement