जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अभी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास 190 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है. Amazon और Blue Origin जैसी कंपनियों के मालिक जेफ बेजोस की यहां तक की यात्रा इतनी आसान नहीं है. संघर्ष के दिनों में एक रोड ट्रिप पर Amazon कंपनी बनाने का आइडिया आया और इसके बाद शुरू हुई उड़ान अंतरिक्ष की सैर तक पहुंच गई. इस बेमिसाल सफर से लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाले जेफ बेजोस का आज जन्मदिन है.
अभी इतनी है नेटवर्थ
Forbes के रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, अभी बेजोस के पास 191.3 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ टेस्ला के Elon Musk और Bernard Arnault हैं. बेजोस लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी रहे हैं. हालांकि बाद में तलाक के कारण उनकी संपत्ति कम हुई और दूसरी ओर मस्क की संपत्ति काफी तेजी से बढ़ी. इस वजह से बेजोस पहले पायदान से नीचे खिसक गए.
रोडट्रिप पर आया ऑनलाइन बुक स्टोर का आइडिया
बेजोस ने एक इंटरव्यू में कंपनी की शुरुआत की कहानी बताते हुए कहा कि उन्हें एक रोड ट्रिप के दौरान Amazon शुरू करने का आइडिया आया. उन दिनों इंटरनेट आज की तरह आम नहीं हुआ था. तब के दौर में अमेरिका में ऑनलाइन डिमांड सिर्फ दो चीजों की थी, किताबों और म्यूजिक की. बेजोस ने ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में सीएटल के एक गराज से 1994 में कंपनी की शुरुआत की.
खुद ही पार्सल डिलीवर करते थे बेजोस
शुरुआती दिनों में बेजोस खुद ही लोगों का पार्सल डिलीवर करने जाते थे. कंपनी ने पहले एक महीने में ही कई देशों में किताबों की डिलीवरी की. इससे Amazon को लोग पसंद करने लगे. धीरे-धीरे कंपनी का दायरा बढ़ता गया और पोर्टफोलियो में किताबों के साथ अन्य सामान जुड़ने लगे. आज Amazon दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसका कारोबार 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है. कंपनी का सालाना राजस्व 400 अरब डॉलर के पास जा पहुंचा है.
स्पेस की सैर कर चुके हैं बेजोस
बेजोस ने पिछले साल जुलाई में Amazon के सीईओ का पद छोड़ दिया और एक्सीक्यूटिव चेयरमैन बन गए. उन्होंने कुछ साल पहले स्पेस कंपनी Blue Origin की स्थापना की. यह कंपनी एलन मस्क की स्पेस एक्स को टक्कर देती है. बेजोस अपनी कंपनी के रॉकेट से पिछले साल स्पेस की सैर भी कर चुके हैं. आने वाले समय में बेजोस की यह कंपनी स्पेस टूरिज्म को हकीकत बनाने की तैयारी में है. इसके अलावा बेजोस अमेरिकी अखबार दी वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक भी हैं.