दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी एक कंपनी का IPO लेकर आने जा रहा है. हीरो मोटोकॉर्प के वित्तीय सेवा प्रभाग हीरो फिनकॉर्प (Hero Fincorp) को 3,668 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) जारी करने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. बुधवार को बाजार नियामक द्वारा जारी अपडेट से जानकारी मिली है.
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह IPO 2,100 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और निवेशक शेयरधारकों द्वारा 1,568 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) का है. OFS में शेयर बेचने वालों में एएचवीएफ II होल्डिंग्स सिंगापुर II प्राइवेट लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) प्राइवेट लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के माध्यम से) और ओटर लिमिटेड शामिल हैं.
अपडेट के मुताबिक, हीरो फिनकॉर्प ने अगस्त में सेबी के पास अपने शुरुआती IPO दस्तावेज दाखिल किए थे. 22 मई को सेबी की ओर से मंजूरी दे दी गई. मसौदा पत्र के अनुसार, नए इश्यू से मिले अमाउंट का उपयोग कंपनी की पूंजी बढ़ाने के लिए किया जाएगा, ताकि लोन गतिविधियों के लिए फ्यूचर की फंडिंग जरूरतों को पूरा किया जा सके.
क्या करती है ये कंपनी और कितना बड़ा बिजनेस?
भारत में Hero FinCorp एक NBFC फर्म है, जो रिटेल, माइक्रो, स्माल और मीडियम एंटरप्राइज (MSME) को फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड कराती है. मार्च 2024 के अनुसार, NBFC फर्म का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 51,821 करोड़ रुपये था. इस एयूएम में रिटेल और MSME लोन का कंट्रीब्यूशन 65 फीसदी और 21 फीसदी है. 1991 के बाद से कंपनी में मार्च 2024 तक कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 1.18 करोड़ हो चुकी है.
ये कंपनियां बुक रनिंग लीड मैनेजर
JM Financial Ltd, बीओएफए सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटी और कैपिटल मार्केट लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटी लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट लिमिटेड इस IPO बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. यह एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जिसके शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट हो सकते हैं.
हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में तेजी
सेबी की मंजूरी मिलने के बाद हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में तेजी देखी गई. हीरो मोटोकॉर्प के शेयर मामूली तेजी के साथ 4,347.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इस शेयर ने पिछले एक महीने में 11 फीसदी का रिटर्न दिया है और मार्केट में गिरावट के दौरान भी स्थिरता दिखाई है.
(नोट- किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)