scorecardresearch
 

Gold Price Today: बजट के दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Sona-Chandi ka rate, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार (22 जुलाई) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 73218 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 72609 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement
X
Gold Price Today
Gold Price Today

संसद में आज (मंगलवार), 23 जुलाई 2024 को बजट पेश हुआ. इसके साथ ही भारतीय सर्राफा बाजार में आज  सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 87 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 72609 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 87576 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोमवार (22 जुलाई) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 73218 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 23 जुलाई की सुबह गिरावट के साथ 72609 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता सोमवार शाम का रेट मंगलवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     73218 72609 609 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      72925 72318 607 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      67068 66510 558 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      54914 54457 457 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42833 42476 357 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      88196 87576 620 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement