scorecardresearch
 

'कोई देश नहीं बचेगा, सबपर लगेगा...' डोनाल्‍ड ट्रंप बोले- जल्‍द इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर पर टैरिफ

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि 'कोई अपवाद घोषित नहीं किया गया है' और किसी भी देश को छूट नहीं दी जा रही है. खासकर चीनी निर्मित सेमीकंडक्‍टर और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (China Semiconductor and Electronics) के मामले में तो बिल्‍कुल भी नहीं.

Advertisement
X
सभी देश पर लागू करेंगे पारस्‍परिक टैरिफ: डोनाल्‍ड ट्रंप
सभी देश पर लागू करेंगे पारस्‍परिक टैरिफ: डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि किसी भी देश को टैरिफ से छूट नहीं दी जाएगी, जिसमें कुछ वस्‍तुओं पर 90 दिनों के लिए रोक लगाई गई टैरिफ भी शामिल है. ट्रंप ने ये ऐलान रविवार को किया, जिसमें स्‍मार्टफोन, कंप्‍युटर और अन्‍य इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स जैसी चीजों (Tariff on Electroniocs) के लिए छूट का सुझाव दिया गया था. 

Advertisement

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि 'कोई अपवाद घोषित नहीं किया गया है' और किसी भी देश को छूट नहीं दी जा रही है. खासकर चीनी निर्मित सेमीकंडक्‍टर और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (China Semiconductor and Electronics) के मामले में तो बिल्‍कुल भी नहीं. इन्‍हें शुरू में बढ़ती कंज्‍युमर प्राइस की चिंताओं के कारण छूट दी गई थी. डोनाल्‍ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसकी जानकारी दी. 

उन्‍होंने लिखा कि अन्य देशों द्वारा हमारे खिलाफ इस्तेमाल किए गए अनुचित व्यापार संतुलन और गैर-मौद्रिक टैरिफ बाधाओं के लिए कोई भी 'बचाव' नहीं पा रहा है. खासकर चीन, जो अब तक हमारे साथ सबसे बुरा व्यवहार करता आ रहा है! शुक्रवार को कोई टैरिफ छूट नहीं दी गई है. अमेरिका इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आपूर्ति चेन बनाने पर फोकस कर रहा है. जिसके लिए ट्रंप ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र (Semiconductor Sector) में राष्ट्रीय सुरक्षा व्यापार जांच शुरू की है. ट्रंप अमेरिका के लिए घरेलू स्तर पर अधिक उत्पादन करने और विदेशी विनिर्माण पर निर्भरता कम करने की आवश्यकता पर फोकस कर रहे हैं. खासकर चीन जैसे देशों पर निर्भरता कम करने की बात कही. 

Advertisement

टैरिफ छूट का हुआ था ऐलान! 
शुक्रवार को व्हाइट हाउस ने कुछ चीजों पर पारस्परिक टैरिफ से छूट की घोषणा की थी, जिससे कुछ उम्मीद जगी थी कि तकनीकी उद्योग अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संघर्ष में उलझने से बच सकता है. हालांकि, वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने स्पष्ट किया कि चीन से आने वाले आवश्यक तकनीकी उत्पादों, सेमीकंडक्टर के साथ-साथ दो महीने के भीतर नए शुल्कों का सामना करना पड़ेगा. ये शुल्क ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ से अलग हैं. 

अगले 2 महीने में इन चीजों पर टैरिफ 
ल्यूटनिक ने बताया कि स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर नए टैरिफ एक या दो महीने में लागू किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि इन उपायों से घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. बीजिंग ने अमेरिकी आयात पर अपने टैरिफ को बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया और टेक्‍नोलॉजी प्रोडक्‍ट्स के लिए हाल ही में किए गए बहिष्कार के प्रभाव का आकलन कर रहा है. 

चीन को टैरिफ छूट देने की अपील 
निवेशक बिल एकमैन ने ट्रम्प से चीन पर तीन महीने के लिए व्यापक टैरिफ को रोकने का आग्रह किया. उन्होंने अमेरिकी व्यवसायों को बिना किसी महत्वपूर्ण व्यवधान के आपूर्ति चेन को स्थानांतरित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अस्थायी रूप से 10% की कटौती का सुझाव दिया. इस बीच, सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने टैरिफ रणनीति की आलोचना की, इसे अव्यवस्थित करार दिया और संभावित आर्थिक नुकसान की चेतावनी दी. 

Advertisement

जल्‍द सेमीकंडक्‍टर प्रोडक्‍ट्स पर टैरिफ 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को घोषणा की कि वह आने वाले सप्ताह में आयातित सेमीकंडक्टर पर टैरिफ दर का खुलासा करेंगे. एयर फोर्स वन में बोलते हुए ट्रम्प ने घरेलू स्तर पर चिप्स और सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने की इच्छा व्यक्त की. हालांकि उन्‍होंने स्‍मार्टफोन जैसे प्रोडक्‍ट्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement