scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, सोने और चांदी में गिरावट

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 अक्टूबर 2020, 11:28 PM IST

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान में खुला लेकिन बाद में संभल गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 11 अंक की गिरावट के साथ 40,420.29 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112.77 अंक की बढ़त के साथ 40,544.37 पर और निफ्टी 23.75 अंक की तेजी के साथ 11,896.80 पर बंद हुआ. लगातार दो सत्रों में सपाट कारोबार के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

BSE BSE

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 11 अंक की गिरावट के साथ 40,420.29 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 12 अंक की गिरावट के साथ 11,861 पर खुला. 

11:28 PM (5 वर्ष पहले)

MSME कर्ज को लेकर कारोबारियों में उत्साह नहीं

Posted by :- Amit kumar Dubey


त्योहारी सीजन के बाद कारोबार में कमी की आशंका को देखते हुए छोटे उद्यमी बैंकों से कर्ज लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. यही वजह है कि पूरी तरह से सरकारी गारंटी वाले 3 लाख करोड़ रुपये के कर्ज का 65 फीसद भुगतान ही अब तक हो पाया है. जबकि 31 अक्टूबर को इस कर्ज की समय सीमा समाप्त हो रही है.
 

8:02 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच 5 महीनों के दौरान FDI में 13 फीसदी की बढ़ोतरी

Posted by :- Amit kumar Dubey

वित्तीय वर्ष 2020-21 (अप्रैल से अगस्त- 2020) के दौरान 35.73 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कुल एफडीआई प्राप्त हुआ है. यह किसी वित्तीय वर्ष के पहले 5 महीनों में सबसे अधिक है और 2019-20 के पहले पांच महीनों (31.60 बिलियन अमेरिकी डॉलर) की तुलना में 13 फीसदी अधिक है.
 

5:45 PM (5 वर्ष पहले)

HUL को दूसरी तिमाही में 1,974 करोड़ रुपये का मुनाफा 

Posted by :- Amit kumar Dubey


दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने मंगलवार को सूचित किया कि 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.58 फीसद के उछाल के साथ 1,974 करोड़ रुपये पर रहा.

3:47 PM (5 वर्ष पहले)

बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

मंगलवार को लाल निशान में खुला शेयर बाजार थोड़ी ही देर में पलटी मारते हुए हरे निशान में आ गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112.77 अंक की बढ़त के साथ 40,544.37 पर और निफ्टी 23.75 अंक की तेजी के साथ 11,896.80 पर बंद हुआ. 

Advertisement
2:56 PM (5 वर्ष पहले)

सोने में गिरावट, चांदी भी फिसली 

Posted by :- Dinesh Agrahari

लगातार दो सत्रों में सपाट कारोबार के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 150 रुपये टूटकर 50,820 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसी तरह सिल्वर सितंबर फ्यूचर 258 रुपये टूटकर 61,837 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो 20 अक्टूबर को देशभर के सराफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 210 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 50813 रुपये के स्तर पर खुला. 

Gold

 

2:09 PM (5 वर्ष पहले)

शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर घटी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वित्त वर्ष की सितंबर में खत्म दूसरी तिमाही में शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर घटकर 8.4 फीसदी पर आ गई है. सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है. एक साल पहले की समान अवधि में यह 8.9 फीसदी था. 

10:19 AM (5 वर्ष पहले)

शेयर बाजार संभला, सेंसेक्स में 168 अंकों की तेजी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सुबह लाल निशान में खुला शेयर बाजार संभल गया है. सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी के साथ 40,599 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 9.40 बजे तक निफ्टी 51 अंक की तेजी के साथ 11,924 तक पहुंच गया. 

10:02 AM (5 वर्ष पहले)

एक और राहत पैकेज देने का वित्त मंत्री ने दिया संकेत 

Posted by :- Dinesh Agrahari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था पर कोविड- 19 महामारी के प्रभाव और इससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में संभावित गिरावट का आकलन करना शुरू किया है. वित्त मंत्री ने आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये एक राहत पैकेज दिये जाने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया. एक बुक लॉन्च के मौके पर वित्त मंत्री ने यह बात कही. 

Finance Minister
Advertisement
Advertisement