BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 40,318 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117 अंकों की तेजी के साथ 11,879 पर खुला.
बुलेट ट्रेन के मुंबई-अहमदाबाद प्रोजेक्ट के लिए लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) ने सबसे कम की बोली लगाई है. अब उम्मीद की जा रही है कि इसी कंपनी को कांट्रैक्ट मिल सकती है. सोमवार को बुलेट ट्रेन से संबंधित निविदा (टेंडर) को खोला था. एलएंडटी के साथ टाटा प्रोजेक्ट-जे कुमार इंफ्रा, एनसीसी-अफकॉस इंफ्रा और इरकॉन इंटरनेशनल-जेएमसी प्रोजेक्ट इंडिया रेस में थे.
हुंडई ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. वेन्यू की कीमतों में 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.75 लाख रुपये और टॉप-वेरिएंट की कीमत 11.65 लाख रुपये हो गई है.
किसानों के लिए चलाए गए विशेष किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) अभियान के तहत 1.35 लाख करोड़ रुपये की खर्च सीमा के 1.5 करोड़ केसीसी जारी करने की उपलब्धि हासिल की गई.
आईपीओ के लिए यह साल बेहद शानदार रहा है. अब इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का IPO मंगलवार यानी 20 अक्टूबर को ओपन होने जा रहा है. यह इस साल का 12वां IPO होगा. रिटेल निवेशक कल से 22 अक्टूबर तक इस इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO में निवेश कर सकते हैं.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार दिन भर हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 448.62 अंकों की उछाल के साथ 40,431.60 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 110.60 अंकों की तेजी के साथ 11,873.05 पर बंद हुआ.
कोरोना संकट की वजह से इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच जेम्स एवं ज्वैलरी के निर्यात में 39.27 फीसदी की भारी गिरावट आई है. इस दौरान सिर्फ 63,339.58 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ. एक साल पहले की इसी अवधि में 1,04,295.97 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था.

चीन का दिग्गज अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग ने चीन के ही हाईपर ऑपेरटर सन आर्ट रिटेल ग्रुप में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि वह सन आर्ट में 3.6 अरब डॉलर का निवेश करेगा. सन आर्ट चीन में 481 हाईपर मार्केट और तीन सुपर मार्केट का संचालन करता है.
सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार 17वें दिन, डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

कोरोना संकट के बावजूद सितंबर की तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था में 4.9 फीसदी की बढ़त हुई है. हालांकि जीडीपी में यह बढ़त अनुमान से कम है. रॉयटर्स के पोल में विश्लेषकों ने 5.2 फीसदी बढ़त का अनुमान लगाया था. गौरतलब है कि जून तिमाही में भी चीन की इकोनॉमी में 3.2 फीसदी की बढ़त हुई थी.