scorecardresearch
 
Advertisement
बिज़नेस न्यूज़

India's Richest Women: 'धनलक्ष्मी' हैं भारत की ये 10 महिलाएं... एक तो अब टॉप-3 अमीरों में शामिल, जानिए नेटवर्थ

दौलत की रेस में आगे बढ़ रहीं महिलाएं
  • 1/10

आज के समय में महिलाएं किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं, नौकरी हो या बिजनेस हर ओर ये अपना जलवा दिखा रही हैं. बात रईसी की करें, तो इस मामले में भी ये आगे हैं. M3M हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 बुधवार को जारी की गई और इसमें खास बात ये रही कि देश के टॉप-3 अमीरों में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के साथ एचसीएल की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ​​एंड फैमिली को जगह दी गई है. इसके साथ ही रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला भी बनी हैं. इस लिस्ट में 100 से ज्यादा महिलाओं को शामिल किया गया है, जिन्हें 'धनलक्ष्मी' कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि ये बड़े-बड़े अमीरों को पीछे छोड़ अलग पहचान बना रही हैं. ऐसी ही देश की सबसे अमीर महिलाओं के बारे में जानते हैं...

नंबर-1: रोशनी नादर मल्होत्रा
  • 2/10

नंबर-1: रोशनी नादर मल्होत्रा
Hurun India Rich List 2025 में भारत के सबसे अमीरों में जहां पहले स्थान पर 9.55 लाख करोड़ रुपये के साथ रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है. वहीं 8.15 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडानी एंड फैमिली काबिज है. तीसरे पायदान पर बड़ा बदलाव हुआ है और सभी को चौंकाते हुए HCL की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा एंड फैमिली ने 2.84 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ एंट्री मारी है. 44 वर्षीय भारत की सबसे अमीर महिला अरबपति रोशनी नादर ​​भारत में किसी लिस्टेड आईटी कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं. वे कंपनी के फाउंडर शिव नादर की इकलौती बेटी हैं और उन्होंने जुलाई 2020 में चेयरपर्सन का पद संभाला था. 

नंबर-2: रोहिका साइरस मिस्त्री 
  • 3/10

नंबर-2: रोहिका साइरस मिस्त्री 
देश की सबसे अमीर महिलाओं में नंबर-2 पायदान पर शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप से रोहिका साइरस मिस्त्री एंड फैमिली है. हुरुन रिच लिस्ट में शामिल रोहिका की कुल संपत्ति 88,650 करोड़ रुपये आंकी गई है और इस आंकड़े के साथ वे भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला हैं. गौरतलब है कि रोहिका साइरस मिस्त्री टाटा संस के पूर्व चेयरमैन दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी हैं, जिनकी 2022 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. वे 2012 से 2016 तक टाटा संस के चेयरमैन रहे थे.

Advertisement
नंबर-3: इना अश्विन दानी
  • 4/10

नंबर-3: इना अश्विन दानी
भारत की धनलक्ष्मी महिलाओं की लिस्ट में तीसरे पायदान पर इना अश्विन दाना एंड फैमिली को शामिल किया गया है, जिनकी 2025 में कुल संपत्ति 51,450 करोड़ रुपये आंकी गई है. इना दानी Asian Paints के को-फाउंडर अश्विन सूर्यकांत दानी की पत्नी हैं, जिनका साल 2023 में 81 वर्ष की आयु में हो गया था. बता दें कि दिवंगत अश्विन दानी के पिता सूर्यकांत दानी ने एशियन पेंट्स की शुरूआत अपने तीन दोस्तों चंपकलाल चोकसी, चिमनलाल चोकसी, और अरविंद वकील के साथ मिलकर मुंबई से की थी.

नंबर-4: रेखा झुनझुनवाला
  • 5/10

नंबर-4: रेखा झुनझुनवाला
टॉप-10 भारतीय महिला अरबपतियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रेखा झुनझुनवाला एंड फैमिली आती है. इनकी कुल संपत्ति 50,480 करोड़ रुपये है, जिसमें शेयर बाजार इन्वेस्टमेंट से लेकर अलग-अलग बिजनेस से होने वाली कमाई शामिल है. बता दें कि रेखा झुनझुनवाला दिवंगत दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं और उनका पोर्टफोलियो संभालती हैं. हुरुन इंडिया की 100 रिचेस्ट लिस्ट में ये 47वें पायदान पर शामिल हैं. यह वर्तमान में टाइटन कंपनी के अलावा अन्य कई कंपनियों के साथ जुड़ी हुई हैं. उनका पोर्टफोलिया बहुत बड़ा है और इसमें टाइटन (Titan), स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस (Star health and Allied Insurence) और मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) शामिल हैं.

नंबर-5: जय श्री उल्लाल
  • 6/10

नंबर-5: जय श्री उल्लाल
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2025 में देश की पांचवी सबसे अमीर महिला जय श्री उल्लाल बनी हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 50,170 करोड़ रुपये है. ये सॉफ्टवेयर और इससे जुड़ी सर्विसेज से जुड़ी हुई हैं. जयश्री कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी अरिस्टा नेटवर्क्स (Arista Networks) की CEO और बड़ी स्टेकहोल्डर हैं. साल 2022 में इन्हें अमेरिका में सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिलाओं की फोर्ब्स लिस्ट में भी शामिल किया था. इनका जन्म लंदन में हुआ, लेकिन उनकी परवरिश भारत हुई है. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और सैंटा क्लारा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है. 

नंबर-6: राधा वेम्बू
  • 7/10

नंबर-6: राधा वेम्बू
Radha Vembu को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में देश की छठी सबसे अमीर महिला के रूप में शामिल किया गया है और इनकी कुल संपत्ति 46,580 करोड़ रुपये है. राधा वेम्बू सॉफ्टवेयर सेक्टर में बड़ा नाम हैं. इन्हें बीते साल सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनी थीं. लाइमलाइट से दूर रहने वालीं और सादगीपूर्ण जीवन जीने वालीं राधा वेम्बू मल्टीनेशनल टेक फर्म जोहो (Zoho) की को-फाउंडर हैं.

नंबर-7: मंजू डी गुप्ता
  • 8/10

नंबर-7: मंजू डी गुप्ता
मंजू डी गुप्ता, फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन की को-फाउंडर्स में से एक हैं और कंपनी की पहली निवेशक भी हैं. ये करीब 40 सालों से ज्यादा समय से कंपनी बोर्ड की मेंबर बनी हुई हैं. मंजू गुप्ता को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में सबसे अमीर भारतीय महिलाओं की लिस्ट में सातवें पायदान पर रखा गया है और इनकी कुल संपत्ति 45,270 करोड़ रुपये आंकी गई है. 

नंबर-8: फाल्गुनी नायर
  • 9/10

नंबर-8: फाल्गुनी नायर
India's Richest Women List में अगला नाम नायका (Nykaa) की एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरपर्सन, एमडी और सीईओ फाल्गुनी नायर का आता है. साल 2025 में उन्हें 39,810 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ आठवें नंबर पर शामिल किया गया है. नायका ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली टॉप कंपनी है. पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर रहीं फाल्गुनी नायर ने 2012 में इसकी शुरुआत की थी. उन्होंने IIM अहमदाबाद से ग्रेजुएट करने के बाद ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल एम्पायर खड़ा कर दिया, जो भारत में अपने निजी लेबल सहित 1500 प्लस ब्रांडों के पोर्टफोलियो के साथ भारत के अग्रणी ब्यूटी रिटेलर है.

Advertisement
नंबर-9 और 10: उमा देवी प्रसाद-स्मिता वी 
  • 10/10

नंबर-9 और 10: उमा देवी प्रसाद-स्मिता वी 
हुरुन इंडिया ने भारत की टॉप-10 सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में उमा देवी प्रसाद को नौंवे पायदान पर रखा गया है, जो एरिस्टो फार्मास्युटिकल्ट से जुड़ी हैं. ये कंपनी हेल्थ सेक्टर में बड़ा नाम है और उमा देवी एंड फैमिली की कुल नेटवर्थ 35,350 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा लिस्ट में 10वें नंबर पर गोदरेज फैमिली से स्मिता वी कृष्णा को जगह दी गई है. स्मिता वी एंड फैमिली की कुल नेटवर्थ 35,100 करोड़ रुपये आंकी गई है. 
 

Advertisement
Advertisement